बारातियों से भरी बस की चपेट में आने से 12 वर्षीय बालिका गंभीर रूप से घायल।


उज्जैन  मालीपुरा क्षेत्र में   बारातियो से भरी बस ने सायकल सवार 12 वर्षीय बालिका  को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना उस समय हुई जब बच्ची फूल लेकर जा रही थी, इसी दौरान बस के अचानक सामने आने से वह घबरा गयी और सायकल सहित गिर गयी ,बस के अचानक ब्रेक न लगने के कारण बस का पहिया बच्ची पर चढ़ गया जिससे वह  गंभीर रूप से घायल हो गई ।क्षेत्रीय लोगो ने बस के निचे से निकालकर उसे जिला अस्पताल भिजवाया । जहा उसे उपचार हेतु इंदौर रेफर किया।
मंगलवार आल सुबह उज्जैन के मालीपुरा क्षेत्र में एक 12 साल की बच्ची को बारातियो से भरी बस ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया दरसल बच्ची मालीपुरा के बोहरा समुदाय के कब्रिस्तान में अपने माता पिता के साथ रहती है, जहाँ आज सुबह सुबह मालीपुरा में सायकल से फूल लेने गयी थी ,जहा अचानक बस के सामने आने पर वह घबरा गयी और  सायकल सहित गिर गयी बस चालक कुछ समझ पाता इतने में ही बच्ची बस के पहिये  के निचे आ गयी घटना के बादक्षेत्रीय लोगो ने बच्ची को बस के निचे से निकाला और जिला अस्पताल उपचार हेतु भिजवाया जहा उसकी हालत गंभीर होने के चलते उसे अब इंदौर रेफर कर दिया । देवासगेट पुलिस ने बस जप्त कर कार्यवाही शुरू कर दी है।


Popular posts
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
कल की सेहत के लिए स्वस्थ होने के लिए उपयुक्त हैं
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
पीएम मोदी ने किया एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट का शिलान्यास, जाने इस एयरपोर्ट की खासियत....
Image