किशोरी का अपहरण करने वाले आरोपी को 2 वर्ष का सश्रम कारावास ।

 न्यायालय विशेेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) डॉ0 (श्रीमती) आरती शुक्ला पाण्डेय, अपर सत्र न्यायाधीश महोदय उज्जैन, के न्यायालय द्वारा आरोपी आशुतोष पिता संतोष भास्कर, निवासी-महानंदा नगर, जिला उज्जैन को धारा 363 एवं 452 भादवि में 02-02 वर्ष का सश्रम कारावास एवं कुल 1,000/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। 
 उप-संचालक (अभियोजन) डॉ साकेत व्यास ने अभियोजन घटना अनुसार बताया कि घटना इस प्रकार है, कि फरियादिया ने दिनांक 23.07.2019 को पुलिस थाना माधवनगर में उपस्थित होकर इस आशय का आवेदन पत्र पेश किया कि दिनांक 23.06.2019 से 02ः00 बजे दिन से उसकी नाबालिक लड़की लापता थी, जिसकी रिपोर्ट लाज, शर्म के कारण थाने पर नहीं की थी। फरियादिया को दिनांक 20.07.2019 कों मालूम हुआ कि उसकी लड़की आशुतोष के घर पर है तो वह आशुतोष के घर पर गयी और समझाकर उसकी लड़की को घर ले आयी थी। दिनांक 22.07.2019 को रात 08ः30 बजे वह और उसकी लड़की घर में थी, तब आशुतोष आया और जबरन उसके घर में घुस गया और उसकी लड़की का हाथ पकड़कर और उसे ऑटो में लेकर चला गया। फरियादिया ने बताया कि आरोपी उसकी नाबालिक लड़की को बहला-फुसलाकर ले गया था और उसने उसकी लड़की के साथ मंदिर में शादी कर ली थी। फरियादिया द्वारा दिये गये लेखीय आवेदन पर पुलिस थाना माधवनगर द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर आवश्यक अनुसंधान पश्चात न्यायालय में अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया। अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर आरोपी को दण्डित किया गया। 
 प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री सूरज बछेरिया, विशेष लोक अभियोजक जिला उज्जैन द्वारा की गई।              


                          


Popular posts
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
हर जुबां पर बुंदेली ज़ायके का स्वाद चढ़ाने आ रहा बुंदेली शेफ सीजन-2 18 से 45 वर्ष तक की बुंदेली महिलाएं ले सकती हैं हिस्सा प्रतियोगिता में देश के किसी भी कोने से ले सकते हैं भाग बुंदेली शेफ विजेता को मिलेंगे 50 हजार रुपये तक के आकर्षक उपहार
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
Unlocking the Power of Homeopathy: Naturally Treat PCOS-Induced Hair Loss Without Side Effects
Image
दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण को क्वालिटी मार्क अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया गया
Image