सीडीएस रावत ने कहा- 2022 से संयुक्त कमांड काम करेगी, जम्मू-कश्मीर के लिए थिएटर कमांड का गठन होगा

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने सोमवार को कहा कि 2022 से ज्वाइंड कमांड काम करना शुरू कर देंगी। इस संयुक्त कमांड के साथ ही जम्मू-कश्मीर के लिए थिएटर कमांड का गठन भी किया जाएगा। सीडीएस रावत पुनर्गठन की प्रक्रिया पर काम कर रहे हैं। इसी के तहत समुद्री खतरे को देखते हुए पेनिन्सुला कमांड, चीन को ध्यान में रखते हुए एक कमांड और जम्मू-कश्मीर के लिए थिएटर कमांड का ब्लू प्रिंट तैयार किया गया है।

जनरल बिपिन रावत ने कहा- नेवी के तहत संचालित होने वाली पेनिन्सुला कमांड जल्द ही काम करना शुरू कर देगी। इसके लिए स्टडी के निर्देश दे दिए गए हैं जो 31 मार्च से शुरू हो जाएगी। स्टडी 3-4 महीनों में पूरी होने के बाद अगले साल के अंत तक यह कमांड नेवी के तहत काम करना शुरू कर देगी।


थियेटर कमांड क्या होती है


थल, जल और वायु सेना के ऑपरेशन को एक साथ नियंत्रित करने की व्यवस्था को थियेटर कमांड कहा जाता है। एक सीनियर कमांडर तीनों सेनाओं के ऑपरेशन के बारे में फैसला करता है। इसके जरिए युद्ध की स्थिति में सभी संसाधनों का एक साथ इस्तेमाल किया जाता है, ताकि सेनाओं की क्षमता बढ़ाई जा सके। भारत में अभी केवल अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में इस तरह की थियेटर कमांड काम कर रही है। सीडीएस जनरल रावत ने जम्मू-कश्मीर में इसी तरह की कमांड गठित करने की बात कही है।


इस कमांड के अंतर्गत वायु सेना से संबंधित हथियार आएंगे
भारत जल्द ही जम्मू-कश्मीर के लिए अलग कमांड बनाएगा। वहीं, भारतीय वायु सेना अगले साल की शुरुआत तक एयर डिफेंस कमांड का प्रबंध करेगी। इसके अंतर्गत वायु सेना से संबंधित हथियार, लॉन्ग रेंज मिसाइलें आएंगी। भारत के पास प्रशिक्षण और सैद्धांतिक विषयों के लिए भी अलग कमांड मौजूद रहेगी। जनरल रावत ने बताया कि नौसेना ने तीसरे एयरक्राफ्ट कैरियर की मांग की है।


Popular posts
Revolutionize your hair growth journey with the Latest Hair Booster technology
Image
डाइजेस्टिव हेल्थ पर नियंत्रण: जानिए विशेषज्ञों द्वारा पित्त नली विकार के बारे में
Image
एफएमसी कॉरपोरेशन ने मध्य प्रदेश में सोयाबीन की फसलों के लिए नए खरपतवारनाशक और किसानों के लिए स्प्रे सेवाओं की शुरुआत की नया गैलेक्सी® एनएक्सटी खरपतवारनाशक दो तरफ़ा प्रहार के द्वारा सोयाबीन की फसलों में घास और चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार दोनों का प्रबंधन करता है।
Image
फॉरएवरमार्क आइकन कलेक्शन के आकर्षक नए डिज़ाइन्स के साथ बनाएँ इस वैलेंटाइन्स डे को विशेष
Image
*जयगुरुदेव आश्रम उज्जैन में राष्ट्रीय स्तर पर हुआ लोकतंत्र सेनानियों का स्वागत सम्मान* *नौजवानों का चरित्र बिगड़ रहा, तुरंत ध्यान देने की जरूरत*
Image