केंद्रीय जेल में एक दूसरी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन महिला एवं पुरुष बंदियों ओं का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण।


उज्जैन राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के संयुक्त  निर्देशानुसार सोमवार प्रातः 09.30बजे से माननीय मुख्य न्यायाधीश एवं कार्यपालक अध्यक्ष, मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मध्यप्रदेश की समस्त केन्द्रीय जेलों में बंदियों का विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया, इसी तारतम्य में मान. श्री एसकेपी कुलकर्णी जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उज्जैन एवं श्रीमती अलका सोनकर अधीक्षक केंद्रीय जेल उज्जैन के मार्गदर्शन में केंद्रीय जेल भेरूगढ़ उज्जैन में निरुद्ध समस्त महिला एवं पुरुष बंदियों के लिए विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया । उक्त स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में कार्यालय सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय उज्जैन की ओर से स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्रीमती रेणू दुबे, डॉक्टर श्रीमती कविता मालवीय, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर योगेंद्र शाक्य, सर्जन डॉक्टर नरेंद्र गोमे, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महेश मरमत, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्रीमती नीना भावसार, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विनीत अग्रवाल, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सी. एम. त्रिपाठी, क्षय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रेणुका डामोर, डेंटल सर्जन डॉक्टर द्वारकाधीश भावसार एवं कम्पाउण्डर, लैब टेक्नीशियन, आवश्यक दवाईयों के साथ उपस्थित रहे। उक्त शिविर में श्री दिलीपसिंह मुजाल्दा जिला विधिक सहायता अधिकारी, उज्जैन, कु.सोनल दुबे प्रोजेक्ट असिस्टेंट, पैरालीगल वोलेंटियर्स कु. दिव्यांशी जोशी, श्रीमति भारती उइके, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय का स्टाफ एवं उपजेलर मोहम्मद सलीम, मनोज तथा समस्त जेल स्टाफ भी उपस्थित रहे । उक्त शिविर में लगभग 47 महिला बंदियों एवं लगभग 743 पुरुष बंदियो इस प्रकार कुल 790 एवं 02 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही लगभग 2000 बंदियों को उनके अधिकार एवम् निशुल्क विधिक सहायता के लिए जानकारी दी गई।
जिला जज एसकेपी कुलकर्णी जी के द्वारा जेल से दिए गए मास्को को देखकर उनकी प्रशंसा भी की और बताया गया जल विभाग के द्वारा बनाए गए मास्क एक अच्छी क्वालिटी के होने के कारण किसी भी प्रकार के वायरस इस मास्क से प्रवेश नहीं कर पाएंगे उन्होंने कोर्ट मैनेजर श्रीमती  डॉ अन्नदा पद्मावत मेहता को पहनाकर भी कोर्ट परिसर में चेक किए जिसमें पता लग गया जेल कर्मचारियों के द्वारा बनाए गए मास्क बहुत अच्छे क्वालिटी के हैं।


Popular posts
हर जुबां पर बुंदेली ज़ायके का स्वाद चढ़ाने आ रहा बुंदेली शेफ सीजन-2 18 से 45 वर्ष तक की बुंदेली महिलाएं ले सकती हैं हिस्सा प्रतियोगिता में देश के किसी भी कोने से ले सकते हैं भाग बुंदेली शेफ विजेता को मिलेंगे 50 हजार रुपये तक के आकर्षक उपहार
Image
ताइक्वांडो प्रीमियर लीग की द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन दिसंबर 2023 में किया जाएगा • पुरुषों के लिए वेट कैटेगरी 55.1 किलोग्राम से 60.9 किलोग्राम होगी, जबकि महिलाओं के लिए 48.1 किलोग्राम से 53.9 किलोग्राम वेट कैटेगरी निर्धारित है • द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन 5, 6 और 7 दिसंबर 2023 को किया जाएगा
Image
Unlocking the Power of Homeopathy: Naturally Treat PCOS-Induced Hair Loss Without Side Effects
Image
कतर वीजा के लिए आपके आवेदन की प्रक्रिया में 'मेडिकल रेफरल' का मतलब ये है...
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image