नागदा स्थित फैक्ट्रियों से निकलने वाला केमिकल युक्त दूषित पानी पीने को मजबूर ग्राम वासी, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान. ग्राम वासियों ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन


इस समस्या को लेकर नागदा के आसपास के क्षेत्र के कई गांव के लोग कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपने के लिए पहुंचे ।ग्राम वासियों का कहना है कि फैक्ट्रियों से निकलने वाला केमिकल युक्त गंदा पानी चंबल नदी में मिलता है नदी के ही पानी को ग्रामवासी पीने के उपयोग में लेते हैं ।जिसके कारण कई गंभीर बीमारियां फैल रही है ,
इसको लेकर पूर्व में आवेदन के माध्यम से शिकायत की गई थी तथा ज्ञापन भी दिया गया था किंतु अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी ।ग्राम वासियों ने कहा कि पूर्व में जब आंदोलन किया गया था, तब उन पर लाठियां बरसाई गई और उन्हें जेल में डाल दिया गया था। अब यदि 15 दिवस के अंदर कोई कार्यवाही नहीं हुई तो ग्रामवासी पुनः आंदोलन के लिए बाध्य रहेंगे।


Popular posts
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण को क्वालिटी मार्क अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया गया
Image
न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल और लॉस एंजिल्स फिल्म अवार्ड्स में प्रशंसा बटोरने के बाद, रजित कपूर, मानव विज और साहिल मेहता अभिनीत 'बिरहा-द जर्नी बैक होम' अब 'द ओटावा इंडियन फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स' में चुनी गई है_
Image
The impact of stress on Psoriasis
Image