उज्जैन विद्युत के बढ़ते बिजली बिल की समस्या को लेकर परेशान नागरिकों को जनसुनवाई के माध्यम से निजात दिलाई।
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत महिला इकाई द्वारा कमला नेहरू नगर बस्ती की महिलाओं के साथ पूर्व में उनकी समस्या जो विद्युत बिल अधिक आने को लेकर हुई थी, उसके समाधान के लिए दिनांक 3 मार्च मंगलवार को आयोजित जन सुनवाई में बस्ती की महिलाओं के साथ पहुंच कर सम्बन्धित अधिकारी श्री विजय जी शर्मा से निराकरण व पुर्ण जानकारी दी गई। संगठन से जिला महिला प्रमुख व उपाध्यक्ष अर्चना जी ज्ञानी, सचिव दीपिका सोलंकी, सह सचिव करुणा जी शितोले व बस्ती की महिलाएं उपस्थित रही।