प्रदेश सरकार के तुगलकी फरमान से टूटी किसानों की कमर।


 
उज्जैन आज पूरा देश कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के दौर से गुजर रहा है। महामारी से पहले भी किसानों की आमदनी कम ही थी, किंतु लॉक डाउन कर्फ्यू के कारण किसानों की आमदनी काफी प्रभावित हुई है । फसल को खेत से लेकर मंडी तक लाने में किसानों पर मुसीबत का पहाड़ टूटा है ।इसमें छोटे ,मझोले और बड़े हर किसानकि तकरीबन एक ही समस्या है ।
किसानों को लॉक डाउन कर्फ्यू में अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।इसको लेकर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विजय पटेल चिंतामन जवासिया ने चर्चा के दौरान बताया कि वैश्विक महामारी के दौर में आमजन ही  परेशान नही हैं बल्कि किसानों को सबसे बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि संकट इस घड़ी में किसान को दो लड़ाई लड़ना पढ़ रही  है ।वह बाहर जाकर माल नहीं बैच सकता है,वहीं किसानों का जितना माल है वह सोसायटी पर  तुलेगा ।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के फरमान जिसमें यह कहा गया कि किसानों का जितना भी माल सोसायटी में तुलेगा इसमें से किसानों का बकाया ऋण काटा जाएगा ।जबकि पूर्व में केसीसी पर ब्याज नहीं लेने की बात कही गई थी ।
विडंबना यह है कि महामारी के इस दौर में सरकार को जहां किसानों की स्थिति सुधारने व किसानों की आमदनी बढ़ाने की जरूरत है।


Popular posts
Image
एक विशेष अभियान के माध्यम से ल्यूमिनस महिलाओं के लिए एनर्जी सेक्टर में क्राँति ला रहा है ~ ल्यूमिनस ने एक विशेष फिल्म निर्मित की है, जो एनर्जी सेक्टर से जुड़ने के लिए अधिक से अधिक महिलाओं को प्रोत्साहित करती है और इंडस्ट्री में महिलाओं द्वारा निभाई जा सकने वाली महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालती है
Image
ऑन द स्पॉट पूरी होगी विदेश में पढ़ने की चाहत, इंटरनेशनल स्टूडेंट्स एजुकेशन फेयर 2023 में मिलेंगे कई मौके मैरियट होटल इंदौर में रविवार 19 मार्च 2023 सुबह 10 से शाम 4 बजे तक मेगा फेयर निःशुल्क रजिस्ट्रेशन, विदेशी यूनिवर्सिटीज में स्कॉलरशिप व इंटर्नशिप के भरपूर अवसर 50 से अधिक इंटरनेशनल यूनिवर्सिटीज में सीधे प्रवेश का मौका
Image
दानापानी; भूख-प्यास मिटाने के लिए मेहमानों का छत पर स्वागत या मेरे घर भी प्यास बुझाने आएँगे मेहमान..... "बेज़ुबान हैं, तो क्या हुआ! प्यास हमें भी लगती है गर्मी आ चुकी है, अपनी छत पर हम पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करना भूलिएगा नहीं"
Image
साइट्रोन ने लॉन्च की नई ई-सी 3(Ë-C3) ऑल-इलेक्ट्रिक अब जयपुर के ला मेसन सिट्रोन फिजीटल शो में उपलब्ध है।
Image