प्रदेश सरकार के तुगलकी फरमान से टूटी किसानों की कमर।


 
उज्जैन आज पूरा देश कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के दौर से गुजर रहा है। महामारी से पहले भी किसानों की आमदनी कम ही थी, किंतु लॉक डाउन कर्फ्यू के कारण किसानों की आमदनी काफी प्रभावित हुई है । फसल को खेत से लेकर मंडी तक लाने में किसानों पर मुसीबत का पहाड़ टूटा है ।इसमें छोटे ,मझोले और बड़े हर किसानकि तकरीबन एक ही समस्या है ।
किसानों को लॉक डाउन कर्फ्यू में अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।इसको लेकर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विजय पटेल चिंतामन जवासिया ने चर्चा के दौरान बताया कि वैश्विक महामारी के दौर में आमजन ही  परेशान नही हैं बल्कि किसानों को सबसे बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि संकट इस घड़ी में किसान को दो लड़ाई लड़ना पढ़ रही  है ।वह बाहर जाकर माल नहीं बैच सकता है,वहीं किसानों का जितना माल है वह सोसायटी पर  तुलेगा ।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के फरमान जिसमें यह कहा गया कि किसानों का जितना भी माल सोसायटी में तुलेगा इसमें से किसानों का बकाया ऋण काटा जाएगा ।जबकि पूर्व में केसीसी पर ब्याज नहीं लेने की बात कही गई थी ।
विडंबना यह है कि महामारी के इस दौर में सरकार को जहां किसानों की स्थिति सुधारने व किसानों की आमदनी बढ़ाने की जरूरत है।


Popular posts
जितेन्द्र न्यू ईवी टेक अब बिहार में भी; नालंदा और रोहतास में नए डीलरशिप्स की शुरुआत
Image
ज़नपल्स (ज़नरूफ टेक प्राइवेट लिमिटेड) ने एनर्जी सेक्टर में स्टार्टअप इंडिया द्वारा नेशनल स्टार्टअप अवॉर्ड 2021 किया अपने नाम
Image
नर्मदा परिक्रमा पथ को सर्व सुविधा युक्त बनाया जाएगा-- मंत्री श्री वर्मा
भारती एक्साा लाइफ इंश्योरेंस ने राष्ट्रीनय पुरस्कारर विजेता अभिनेत्री विद्या बालन को अपना ब्राण्ड एम्बेेसेडर बनाया इस सहयोग के माध्य म से, भारती एक्सार लाइफ ने ग्राहक से जुड़ाव मजबूत करने और जीवन बीमा के मामले में सोच-समझकर ज्या दा स्मावर्ट तरीके से आर्थिक फैसले लेने की जरूरत पर जोर देने का लक्ष्य तय किया है
Image
हर जुबां पर बुंदेली ज़ायके का स्वाद चढ़ाने आ रहा बुंदेली शेफ सीजन-2 18 से 45 वर्ष तक की बुंदेली महिलाएं ले सकती हैं हिस्सा प्रतियोगिता में देश के किसी भी कोने से ले सकते हैं भाग बुंदेली शेफ विजेता को मिलेंगे 50 हजार रुपये तक के आकर्षक उपहार
Image