एण्डटीवी के ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ में भावना बलसावर बनीं बबली बुआ


भावना बलसावर, एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने टेलीविजन, स्टेज और भारतीय फिल्मों, सभी

में अपने अभिनय के जलवे बिखेरे हैं। वह जल्दी ही एण्डटीवी के ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘

में कैमियो रोल में नजर आयेंगी। हमेशा खुश नजर आने वाली और प्रतिभाशाली अभिनेत्री

भावना बलसावर काॅमेडी जोनर में अपने सालों के अनुभव के साथ दर्शकों को हंसा-हंसा कर

लोट-पोट करने वाली हैं। वह इस शो में स्वीटी (श्वेता राजपूत) की बबली बुआ का किरदार

निभायेंगे। यह किरदार मौज-मस्ती पसंद करने वाला है। वह बाॅलीवुड की बहुत बड़ी फैन है

और हर अवसर पर डांस और म्यूजिक का आनंद उठाती है। वह छह पंजाबी बच्चों की मां

है। बबली बुआ जहां भी रहती है, वहां पर हंसी के फब्बारे छूटते रहते हैं। बबली बुआ पंजाबी

तड़का लगाके गुप्ता परिवार के माहौल को बदल देगी और राजकुमारी बुआ (सरोज शर्मा) के

लिये नाराजगी का कारण बनेगी, क्योंकि गुड़िया (सारिका बहरोलिया) दोनों की तुलना करने

लगती है। क्या अब दो बुआओं की जंग छिड़ने वाली है? गुड़िया हमारी सभी पे भारी जैसे

हल्के-फुल्के काॅमेडी वाले शो का हिस्सा बनने पर बेहद खुश भावना ने कहा, ‘‘एक लंबे

अंतराल के बाद टेलीविजन पर वापसी करते हुये मुझे खुशी हो रही है। गुड़िया हमारी सभी पे

भारी के सेट पर मुझे घर जैसा माहौल लगा। इस शो के कलाकारों के साथ काम करके मैं

खुश हूं। मेरा किरदार लाउड और चुलबुली पंजाबी बुआ का है, जो अपने शरारती सरदार बेटों

के साथ गुप्ता परिवार में कदम रखती है। उसके बेटे पूरे घर में धमाल मचाले के लिये तैयार

हैं। मैं अपने किरदार को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।

उम्मीद है कि उन्हें मेरा रोल देखने में उतना ही मजा आयेगा, जितना कि मुझे इसे निभाते

समय आया।‘‘

देखिये पंजाबन बबली बुआ को, एण्डटीवी के ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ में,

सोमवार से शुक्रवार, रात 9ः30 बजे

Popular posts
जितेन्द्र न्यू ईवी टेक अब बिहार में भी; नालंदा और रोहतास में नए डीलरशिप्स की शुरुआत
Image
ज़नपल्स (ज़नरूफ टेक प्राइवेट लिमिटेड) ने एनर्जी सेक्टर में स्टार्टअप इंडिया द्वारा नेशनल स्टार्टअप अवॉर्ड 2021 किया अपने नाम
Image
नर्मदा परिक्रमा पथ को सर्व सुविधा युक्त बनाया जाएगा-- मंत्री श्री वर्मा
ताइक्वांडो प्रीमियर लीग की द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन दिसंबर 2023 में किया जाएगा • पुरुषों के लिए वेट कैटेगरी 55.1 किलोग्राम से 60.9 किलोग्राम होगी, जबकि महिलाओं के लिए 48.1 किलोग्राम से 53.9 किलोग्राम वेट कैटेगरी निर्धारित है • द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन 5, 6 और 7 दिसंबर 2023 को किया जाएगा
Image
Unlocking the Power of Homeopathy: Naturally Treat PCOS-Induced Hair Loss Without Side Effects
Image