जिला पंचायत अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का किया अनुमोदन।


विकासखंड वार प्राथमिकता सूची के वरीयता क्रम अनुसार किया प्रस्ताव अनुमोदित ।

उज्जैन अध्यक्ष जिला पंचायत उज्जैन श्री करण कुमार या द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की गाइड लाइन के परिप्रेक्ष्य में वर्ष 2020 21 हेतु ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण की परियोजना क्रियान्वयन इकाई  1 एवं इकाई 2 अंतर्गत विकासखंड वार प्राथमिकता सूची के वरीयता क्रम अनुसार निम्नलिखित मार्गों का प्रस्ताव अनुमोदित किया गया।

विकासखंड खाचरोद 1, नागदा घिनोदा रोड से गीदवानियां खुरमुंडली झीरमीरा देवल चंदो रिया तारोद मोकड़ी बेरछा रोड लंबाई 12 . 86 किलोमीटर,

2. खाचरोद से कुमार खेड़ी सिपाहैडा सरवाना भीकमपुर नयन रोड लंबाई 17 .15 किलोमीटर

3. खाचरोद रतलाम रोड से रूनखेड़ा नरेड़ी पाता पानवासा रोड लंबाई 108 .0 किलोमीटर 

विकासखंड महिदपुर 1. भीमा खेड़ा से जगोटी लंबाई 13 .79 किलोमीटर 

2. जवासिया पंथ से पान बिहार लंबाई 23 .70 किलोमीटर

3. पाडीखेड़ा से एस एच 27 लंबाई 6.  50 किलोमीटर

विकासखंड तराना 1. पानी वाली महुडी से कपेली लंबाई 7.20 किलोमीटर

2. कायथा खरपा से तराना लंबाई 8 .70 किलोमीटर

3. करण जिससे करेड़ी लंबाई 7. 70 किलोमीटर

विकासखंड घटिया 1. उज्जैन बड़नगर रोड से उज्जैन उन्हेल रोड लंबाई 15. 446 किलोमीटर

2. एस एच 27 से भूतिया लंबाई 5.00 किलोमीटर

विकासखंड उज्जैन 1 उज्जैन देवास रोड( नरवर )से उज्जैन इंदौर रोड वाया बोलासा आलमपुर उड़ाना लंबाई 10 .91 किलोमीटर

उज्जैन इंदौर रोड (पंथपिपलाई )से लिंबा पिपलिया वाया सिलोदा मोरी लंबाई 12. 13 किलोमीटर

विकासखंड बड़नगर1. उज्जैन बड़नगर रोड से झलारिया से लखेसरा लंबाई 10. 07 किलोमीटर

2. लोहाना भिड़ावद अमला एस एच 18 बड़नगर बदनावर रोड लंबाई 10 .68 किलोमीटर

-------------------------

Popular posts
कतर वीजा के लिए आपके आवेदन की प्रक्रिया में 'मेडिकल रेफरल' का मतलब ये है...
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
हर जुबां पर बुंदेली ज़ायके का स्वाद चढ़ाने आ रहा बुंदेली शेफ सीजन-2 18 से 45 वर्ष तक की बुंदेली महिलाएं ले सकती हैं हिस्सा प्रतियोगिता में देश के किसी भी कोने से ले सकते हैं भाग बुंदेली शेफ विजेता को मिलेंगे 50 हजार रुपये तक के आकर्षक उपहार
Image
ताइक्वांडो प्रीमियर लीग की द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन दिसंबर 2023 में किया जाएगा • पुरुषों के लिए वेट कैटेगरी 55.1 किलोग्राम से 60.9 किलोग्राम होगी, जबकि महिलाओं के लिए 48.1 किलोग्राम से 53.9 किलोग्राम वेट कैटेगरी निर्धारित है • द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन 5, 6 और 7 दिसंबर 2023 को किया जाएगा
Image
OYO to add more than 150 premium hotels in Hyderabad in 2023 Focus on brands such as Townhouse Oak and Townhouse around key business hubs