सारिका बहरोलिया ने एण्डटीवी के ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ की टीम के साथ सेट पर मनाया जन्मदिन




एण्डटीवी के शो ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ की अपनी मजेदार और मासूम गुड़िया (सारिका बहरोलिया) ने हाल ही में अपने रील परिवार के साथ मस्ती और मजेदार तरीके से अपना जन्मदिन मनाया। सभी कलाकारों एवं तकनीशियन दल के सदस्यों ने साथ मिलकर उसके लिए एक छोटी सी पार्टी का आयोजन किया और सेलिब्रेशन के लिए पूरे सेट को गुब्बारों से सजाया। ग्वालियर में अपने परिवार से दूर होने की वजह से यह दूसरी बार है जब सारिका का जन्मदिन उनके घर से दूर मुंबई में मनाया जा रहा है। उनकी ऑन-स्क्रीन भाभी और ऑफ स्क्रीन बेस्ट फ्रेंड स्वीटी (श्वेता राजपूत) ने अपनी पूरी कोशिश की और इस बात को सुनिश्चित किया कि सारिका को घर जैसा ही महसूस हो। श्वेता ने सारिका के लिए उनका पसंदीदा घर का खाना बनाया और उसके साथ खीर बनाई और उसे जन्मदिन की बधाई देते हुए उन्होंने खुद के हाथों से कार्ड तैयार किया। सारिका के जन्मदिन के जश्न के लिए एक स्वादिष्ट केक काटा गया और सभी कलाकारों ने साथ मिलकर कुछ गानों पर डांस भी किया। अपने जन्मदिन पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए सारिका बहरोलिया ने कहा, श्अपने जन्मदिन पर अपने परिवार से दूर रहना बहुत ही मुश्किल होता है। ये एक ऐसा दिन है जब मैं उनसे मिलना चाहती हूं लेकिन दुर्भाग्य से, मैं यात्रा करके अपने घर जाकर उनसे नहीं मिल सकी, लेकिन मेरे प्यारे ऑन-स्क्रीन परिवार ने इस दिन मुझे बहुत ही खास महसूस करवाया। उन्होंने वाकई में मेरे जोश को बढ़ा दिया और मैं ये निश्चित रूप से कह सकती हूं कि ये मेरे सबसे बेहतरीन जन्मदिन में से एक था। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मेरे मेरे पास सिर्फ एक परिवार नहीं बल्कि दो परिवार है जो हमेशा मेरा ध्यान रखते हैं और मुझे हंसाते हैं।श्


सारिका बहरोलिया को ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ में देखिए, सोमवार से शुक्रवार, 

रात 9रू30 बजे, सिर्फ एण्डटीवी पर

Popular posts
कल की सेहत के लिए स्वस्थ होने के लिए उपयुक्त हैं
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
हर जुबां पर बुंदेली ज़ायके का स्वाद चढ़ाने आ रहा बुंदेली शेफ सीजन-2 18 से 45 वर्ष तक की बुंदेली महिलाएं ले सकती हैं हिस्सा प्रतियोगिता में देश के किसी भी कोने से ले सकते हैं भाग बुंदेली शेफ विजेता को मिलेंगे 50 हजार रुपये तक के आकर्षक उपहार
Image