टीम वाइटेलिटी ने कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल रोस्टटर की घोषणा की यह ऑल-इंडियन रोस्टडर पेरिस में मुख्यांलय वाले ईस्पो र्ट्स ऑर्गेनाइजेशन का यूरोप के बाहर पहला विस्ताइर और मोबाइल ईस्पोमर्ट्स में पहला उपक्रम है


•         टीम वाइटेलिटी ने अपने पहले ऑल-इंडियन मोबाइल ईस्पो्र्ट्स रोस्टकर की घोषणा की

•         नई कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल टीम मुंबई में प्रशिक्षण शुरू कर चुकी है

•         एशिया और उससे आगे वैश्विक विस्ताईर करने की ऑर्गेनाइजेशन की लगन की पुष्टि हुई

 

26 मार्च, 2021: अग्रणी वैश्विक ईस्पोार्ट्स ऑर्गेनाइजेशन, टीम वाइटेलिटी भारत में ईस्पो‍र्ट्स के लिये अपनी प्रतिबद्धता के हिस्से1 के तौर पर अपने पहले कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल (सीओडीएम) रोस्टार की घोषणा करके खुश है। नई टीम का नेतृत्व  आरव “मोंक’’ नारंग कर रहे हैं और उसमें अरमान “मूनस्कोकप’’ धरनी, प्रियांक “डेथ’’ बिराजदार, अक्षन “एर्गोन’’ मधानी, समर्थ गणेश “जोकोस’’ घाडगे और समृद्ध “सैम्से’’ घाडगे का एक ऑल-इंडियन रोस्ट,र है। इस टीम के कोच होंगे अनुभवी सीओडी प्लेीयर हरनूर “टॉक्सीक‘’ मुतनेजा। इनका मैनेजमेंट कंटेन्टर क्रियेटर मेल्समन ‘’मेल्लोल’’ मिरांडा करेंगे।

 

टीम वाइटेलिटी के कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल (सीओडीएम) रोस्टेर में अच्छीं तरह स्थासपित ईस्पोनर्ट्स प्लेेयर्स और उभरते टैलेंट का एक संतुलित मिश्रण है। टीम कैप्टअन और इन-गेम-लीड मोंक को भारत के सर्वश्रेष्ठक फ्रैजर्स में से एक माना जाता है। मूनस्कोशप दुनिया के दूसरे सर्वश्रेष्ठब स्निपर चुने गये हैं और उन्हेंव ‘भारत का स्निपिंग किंग’ कहा जाता है। जोकोस और सैम्सू ‘प्रख्याूत सीओडीएम ट्विंस’ हैं, जिन्होंेने पिछले 4 महीनों में भारी सफलता पाई है। 155 से ज्याैदा किल्सह के साथ जोकोस लोको इंडिया कप के शीर्ष फ्रैजर थे। एर्गोन और डेथ ने भी पिछले कुछ महीनों से भारतीय ईस्पोसर्ट्स में धूम मचा रखी है।

 

इस अवसर पर टीम वाइटेलिटी के सीईओ निकोलस मॉरर ने कहा, ‘’भारत में हमारा लक्ष्ये एक ईस्पोनर्ट्स टीम शुरू करने का था, जिसकी अपनी अनोखी पहचान हो और जिसमें टीम वाइटेलिटी के प्रमुख मूल्यर हों। इस रोस्ट्र से हम बहुत खुश हैं, क्योंीकि उनके पास नंबर 1 टीम बनने के लिये सही कुशलताएं और क्षमता है और हम एक बिलकुल नई कैटेगरी में अपनी छाप छोड़ने का उत्सुंकता से इंतजार कर रहे हैं। हम उनकी प्रगति के हर चरण में उनका पूरा सहयोग करेंगे और हमें यकीन है कि इस टीम को भारत और दुनियाभर के प्रशंसकों से भी भारी समर्थन मिलेगा। कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल टीम यूरोप से बाहर अपनी मौजूदगी का विस्ताेर करने की दिशा में पहला कदम है और ईस्पोफर्ट्स की दुनिया को जीतने के हमारे उद्देश्यस के अनुसार है। यह  वाइटेलिटी के इतिहास को दोहराने का भी एक बहुत अच्छार तरीका है, जिसकी शुरूआत वर्ष 2013 में कॉल ऑफ ड्यूटी फ्रैंचाइज के साथ हुई थी।”

 

जमीनी स्तीर पर टैलेंट को खोजने के अपने मिशन पर खरा उतरते हुए टीम वाइटेलिटी समानांतर रूप से एक पैन-इंडिया टैलेंट हंट की योजना भी बना रही है, ताकि कई रोस्टार्स में नये टैलेंट को ढूंढकर प्रशिक्षित किया जा सके। ऐसे रोस्टलर्स, जिन्हेंब यह ऑर्गेनाइजेशन इस देश में बनाना चाहता है।

 

टीम वाइटेलिटी  में 34 मिलियन यूरो का निवेश करने वाले वेंचर फंड Rewired.gg के प्रिंसिपल अमित जैन ने कहा, ‘’हमें खुशी है कि हमारे पास ऐसी टीम है, जिसमें देश के विभिन्नg भागों से आने वाला ईस्पो र्ट्स टैलेंट है। इसके अलावा, अब भी बड़े पैमाने पर ऐसा टैलेंट छुपा हुआ है, जिसे हमारे अनुसार अपनी कुशलता दिखाने और टीम वाइटेलिटी का प्रतिनिधित्व  करने का मौका मिलना चाहिये। इसलिये मैं इस टीम के लिये व्य क्तिगत रूप से बहुत रोमांचित हूं, जो मेरे हिसाब से दुनिया पर छा जाएगी और भारत को गर्वान्वित करेगी। हम महत्वा कांक्षी प्रतिभा को खोजने के अवसर तलाशना जारी रखेंगे, ताकि उनकी जिन्द गी को बदलने वाले मौके बना सकें।” 

 

टीम वाइटेलिटी इंडिया के जनरल मैनेजर रैंडाल फर्नांडेज़ ने कहा, ‘’टीम वाइटेलिटी के पहले ऑल-इंडियन ईस्पोार्ट्स रोस्टेर को लेकर बहुत सारा रोमांच है, लेकिन परफॉर्मेंस के हिसाब से हम पर भारी दबाव भी है कि हम यूरोप की टीमों को टक्केर दें। भारत और पेरिस में हमारी टीमें प्ले यर्स के समग्र प्रशिक्षण, शारीरिक और मानसिक फिटनेस, सुविधा और पोषण के किसी भी पहलू में समझौता नहीं करेंगी और एक परिवार की तरह हर संभव तरीके से उन्हें  सहयोग देंगी। मुझे विश्वालस है कि हमारी टीम जल्दीर ही भारत में सर्वश्रेष्ठर बनेगी।”

 

टीम वाइटेलिटी अब दस टाइटल्स  में दस ईस्पो र्ट्स टीमों को ऑफिशियली फील्डक करेगी, क्यों कि उसे प्रतिस्परर्द्धी उत्कृाष्टदता को बढ़ावा देना है। वर्ष 2020 में इस ऑर्गेनाइजेशन ने अपने प्रतिस्पेर्द्धी खेलों में नौ टाइटल्से और कुल 8 एमवीपी अवार्ड्स जीते थे।

 

टीम वाइटेलिटी का नया रोस्टथर आने वाले महीनों में क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्री य कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल टूर्नामेंट्स में भाग लेगा। आप टीम वाइटेलिटी इंडिया के इंस्टाीग्राम पर उनके अपडेट्स को फॉलो कर सकते हैं

Popular posts
कल की सेहत के लिए स्वस्थ होने के लिए उपयुक्त हैं
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
by any Indian at the World Series of Poker (WSOP) Creates history at the prestigious WSOP and makes India proud of his achievement by bagging 16th rank at the main event
Image