एण्डटीवी के कलाकारों की ओर से ‘महाशिवरात्रि’ की शुभकामनाएं




‘महाशिवरात्रि’ का पावन त्यौहार पूरे भारतभर में भक्ति और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव ने ‘समुद्र मंथन’ से निकले जहर को पीकर दुनिया की रक्षा की थी और इसलिये भगवान शिव ‘नीलकंठ’ के नाम से भी जाने जाते हैं। एण्डटीवी के कलाकारों ‘भाबीजी घर पर हैं’ के मनमोहन तिवारी (रोहिताश गौड़), ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी’ के पप्पू (मनमोहन तिवारी), और ‘संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं’ के इंद्रेश (आशीष कादियान) ने भगवान शिव के प्रति अपनी भक्ति और अनुराग के बारे में बताया। इस साल ‘महाशिवरात्रि’ का त्यौहार वे किस तरह मनाने वाले हैं, उस पर भी चर्चा की। रोहिताश्व गौड़ उर्फ मनमोहन तिवारी कहते हैं, ‘‘हर ‘महाशिवरात्रि’ के दिन मैं अपने परिवारवालों के साथ मिलकर घर पर थोड़ा विस्तार से पूजा करता हूं। हम घर के मंदिर को फूलों से सजाते हैं, शिवलिंग पर दूध, बेलपत्र अर्पित करते हैं और महामृत्युंजय मंत्र का जाप करते हैं। इसके बाद सात्विक भोजन करते हैं, जिसमें प्याज और लहसुन नहीं होता। मेरी पत्नी व्रत रखती हैं और मैं भी उनका साथ देने के लिये पूरे दिन सिर्फ फल खाता हूं। इस दिन पूरे घर का माहौल बड़ा अच्छा हो जाता है और एक अलग शक्ति महसूस होती है। मैं सभी लोगों को ‘महाशिवरात्रि’ की शुभकामनाएं देता हूं। मनमोहन तिवारी उर्फ पप्पू कहते हैं, ‘‘भगवान शिव मुझे सबसे कठिन परिस्थितियों में भी शांत रहने के लिये प्रेरित करते हैं। मैं एक शिवभक्त परिवार से ताल्लुक रखता हूं, जहां हम सब रोज ही महादेव की पूजा-अर्चना करते हैं। ‘महाशिवरात्रि’ का त्यौहार बड़ा ही खास होता है। हम सभी सुबह जल्दी उठ जाते हैं और लंबे समय तक ध्यान लगाते हैं और ‘ओम नमः शिवाय’ का जाप करते हैं। इस दौरान सारी नकारात्मक ऊर्जा बाहर निकाल देते हैं और सकारात्मक ऊर्जा लेने की कोशिश करते हैं।’’ आशीष कादियान उर्फ इंद्रेश कहते हैं, ‘‘मैं बचपन से ही भगवान शिव का भक्त रहा हूं। उनकी सादगी, एकाग्रता, शक्ति, निःस्वार्थ भाव कुछ ऐसे गुण हैं, जिन्हें एक बेहतर जिंदगी जीने के लिये हर किसी को अपने अंदर लाना चाहिये। ‘महाशिवरात्रि’ के दिन मैं अपने व्यस्त शेड्यूल में से थोड़ा समय जरूर निकालता हूं और शिव मंदिर जाता हूं। एक बेहतर कल के लिये मैं वहां जाकर बस चुपचाप उनकी ऊर्जा महसूस करता हूं। मैं सबको ‘महाशिवरात्रि’ की शुभकामनाएं देता हूं।’’ कामना पाठक उर्फ राजेश कहती हैं, ‘‘केवल भगवान शिव का ध्यान भर कर लेने या उनका नाम जप लेने से मुझे अपने अंदर एक शक्ति और शांति महसूस होती है। मुझे याद है कि मेरी मां पूरे घर की सफाई करती थीं, स्वादिष्ट पकवान और महाप्रसाद तैयार करती थीं। इसके बाद पूजा होती थी। घर में त्यौहार की तैयारी में मैं उनका हाथ बंटाती थी। इस साल मैं यहां अपने घर पर एक छोटी-सी पूजा रखने की कोशिश करूंगी। यह खुद को बस याद दिलाने के लिये है कि एक दिव्य शक्ति है जो मेरी और मेरे परिवार की रक्षा कर रही है। साथ ही मैं सभी लोगों को ‘महाशिवरात्रि’ की हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं।’’

Popular posts
भारती एक्साा लाइफ इंश्योरेंस ने राष्ट्रीनय पुरस्कारर विजेता अभिनेत्री विद्या बालन को अपना ब्राण्ड एम्बेेसेडर बनाया इस सहयोग के माध्य म से, भारती एक्सार लाइफ ने ग्राहक से जुड़ाव मजबूत करने और जीवन बीमा के मामले में सोच-समझकर ज्या दा स्मावर्ट तरीके से आर्थिक फैसले लेने की जरूरत पर जोर देने का लक्ष्य तय किया है
Image
ज़नपल्स (ज़नरूफ टेक प्राइवेट लिमिटेड) ने एनर्जी सेक्टर में स्टार्टअप इंडिया द्वारा नेशनल स्टार्टअप अवॉर्ड 2021 किया अपने नाम
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
ताइक्वांडो प्रीमियर लीग की द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन दिसंबर 2023 में किया जाएगा • पुरुषों के लिए वेट कैटेगरी 55.1 किलोग्राम से 60.9 किलोग्राम होगी, जबकि महिलाओं के लिए 48.1 किलोग्राम से 53.9 किलोग्राम वेट कैटेगरी निर्धारित है • द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन 5, 6 और 7 दिसंबर 2023 को किया जाएगा
Image
Unlocking the Power of Homeopathy: Naturally Treat PCOS-Induced Hair Loss Without Side Effects
Image