बिट्टू और पप्पू ने हवेली के खातिर दिया मिश्रा और मिर्जा को ऐक्टिंग का झाँसा!



इस सप्ताहएण्डटीवी की सिचुएशनल काॅमेडी ‘और भाई क्या चल रहा है‘ में एक बड़ा ही फिल्मी ट्विस्ट आने वाला है। बिट्टू कपूर (अनु अवस्थी) एमएलए का टिकट पाने की ख्वाहिश में मिश्रा परिवार (अंबरीश और फरहाना फातिमा) और मिर्जा परिवार (पवन सिंह और अकांशा शर्मा) को हवेली से  दूर रखने की कोशिश करता है। एमएलए का टिकट मिलने का मौका उसे तब मिलेगा जब वह उन्हें हवेली से बाहर कर देगा। अपने मास्टर प्लान को अंजाम तक पहुँचाने के लिये वह एक फिल्मी कनेक्शन लेकर आता है और दोनों परिवार का ध्यान भटकाने के लिये उन्हें एक छोटी-सी फिल्म के आॅडिशन में उलझा देता है। ठीक इसी समय मिश्रा परिवार तीर्थ यात्रा पर निकल जाता है, और शांति, सकीना एवं मिर्जा को अपना छुपा टैलेंट दिखाने का मौका मिलता है। बिट्टू को इस बात का शायद ही कोई अंदाजा था किउसे फिल्म में अपनी भूमिका की कीमत चुकानी होगी। लेकिन सवाल अभी भी वहीं का वहीं है कि क्या वह हवेली को अपने कब्जे में करने में कामयाब हो पायेगा और आखिरकार उसे एमएलए का टिकट मिलेगा? आगामी ट्रैक के बारे में अनु अवस्थी, उर्फ बिट्टू कपूर कहते हैं कि, ”हम सभी ने जीवन में कभी न कभी कम से कम एक फिल्म में ऐक्टिंग करने की इच्छा जरूर की होगी। ऐसी ही सोच पर आधारित इस एपिसोड में बिट्टू, मिश्रा और मिर्जा परिवार का ध्यान भटकाने की कोशिश करता है। उन्हें कुछ समय के लिये हवेली से बाहर भगाने की कोशिश करता है। इसके लिये उसे एक पुख्ता योजना मिल जाती है और अपने एमएलए टिकट के फ्री पास पर वह उनके फिल्मी कीड़े का फायदा उठाने का फैसला करता है।“अकांशा शर्मा उर्फ सकीना मिर्जा कहती है, ”आगे आने वाला ट्रैक मुझे बहुत पसंद आया! दर्शकों को मिश्रा और मिर्जा परिवार का ऐसा फिल्मी अवतार देखने को मिलेगा जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखा।हम सबको इस सीक्वेंस को करने में काफी मजा आया, क्योंकि हमें डांस करने का और अपने फेवरिट ऐक्टर्स की नकल उतारने का मौका मिला। साथ ही हवेली के बाहर नई लोकेशन पर शूटिंग करना और भी रोमांचक था। नई जगह पर नई यादें बनती हैं! शूटिंग के अंदर शूटिंग हमेशा ही मजेदार होता है। हम सबने शूटिंग के हरेक लम्हे का मजा लिया और हमें पूरी उम्मीद है कि दर्शकों को भी इसे देखने में मजा आयेगा!“


देखिये, ‘और भाई क्या चल रहा है?‘ का मनोरंजन से भरपूर एक औरएपिसोड, हर सोमवार से शुक्रवार, रात 9.30 बजे सिर्फ एण्डटीवी पर

Popular posts
Focus on ‘rethinking’, World Tourism Day celebrations to be held at Ahmedabad and Mumbai airports
Image
थम्सश अप के साथ शाहरुख खान की तूफानी साझेदारी ने प्रशंसकों को रोमांचित किया
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
ताइक्वांडो प्रीमियर लीग की द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन दिसंबर 2023 में किया जाएगा • पुरुषों के लिए वेट कैटेगरी 55.1 किलोग्राम से 60.9 किलोग्राम होगी, जबकि महिलाओं के लिए 48.1 किलोग्राम से 53.9 किलोग्राम वेट कैटेगरी निर्धारित है • द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन 5, 6 और 7 दिसंबर 2023 को किया जाएगा
Image