सोनी सब के सुपरहीरोज के बीच ऐसी दोस्तीं जो पहले कभी किसी ने ना देखी ~ देव जोशी, सिद्धार्थ निगम और अभिषेक ने अपने याराने के बारे में बात की ~



सोनी सब की प्याीरी तिकड़ी- अभिषेक निगम, सिद्धार्थ निगम और देव जोशी का मानना है कि ‘’लोग माहौल से आकर्षित होते हैं।‘’ बाल कलाकार से लेकर पूर्ण विकसित सितारा बनने तक, इस तिकड़ी और इनके शोज ‘बालवीर रिटर्न्सज’ और ‘हीरो- गायब मोड ऑन’ ने देशभर में प्रशंसकों से असीम प्या र और सराहना पाई है। इन तीनों लड़कों के बीच बहुत अच्छीा दोस्तीी है। वे एक-दूसरे का साथ देने से कभी पीछे नहीं हटते और जिन्दनगी के उतार-चढ़ाव में एक-दूसरे के साथ खड़े रहते हैं।


देव जोशी, अभिषेक निगम और सिद्धार्थ निगम ने एक छोटी-सी बातचीत में खुलकर इस बारे में बात की। उन्होंशने बताया कैसे इन सालों में उनकी दोस्तीट परवान चढ़ी:


निगम बंधुओं के साथ अपने गहरे लगाव के बारे में देव जोशी कहते हैं, ‘’हालांकि हम नियमित रूप से एक-दूसरे से नहीं मिलते या बात करते हैं, लेकिन हमारे दिलों में एक-दूसरे के लिये गहरा स्नेिह और लगाव है। हम तीनों स्कू ल के दोस्तों  जैसे हैं, हम एक-दूसरे को देखते हुए और सीखते हुए बड़े हुए हैं। जब भी हम मिलते हैं, अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स और मोबाइल फोन्स  को दूर रखते हैं, हम अपनी जिन्दुगी और कॅरियर के बारे में बात करते हैं और इससे हमारी दोस्तीो को बढ़ने में मदद मिली है। हमारे दिलों में एक-दूसरे के लिये असीम प्यारर है। मेरा मानना है कि हमारा यह रिश्ताो हमेशा रहेगा और हमारी स्किल्स् को बढ़ाने और निखारने में मदद भी करेगा। हमारे बीच एक हेल्दीह कॉम्पी टिशन है लेकिन हमें पता है कि अपनी पेशेवर और निजी जिन्दंगी को कैसे अलग रखना है। हमारी दोस्तीॉ पर इसका कोई असर नहीं होगा।‘’ 


देव जोशी के साथ अपनी घनिष्ठ।ता के बारे में, सिद्धार्थ निगम कहते हैं, ‘’मेरा मानना है कि गहरी दोस्तीश बनने में सालों लग जाते हैं और यह धीरे-धीरे बनती है। हमारे बीच एक रिश्ताे बन गया है और हर बीतते दिन के साथ, वह बेहतर होता जा रहा है। इससे टेलीविजन इंडस्ट्री  में हमारा सफर यादगार और खास बनता जा रहा है। देव ने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से मुझे हमेशा अपनी सीमाओं के पार जाने और एक कलाकार के रूप में बढ़ने की प्रेरणा दी है। चाहे बालवीर हो, हैप्पी  पाण्डे य या काल, वह अपने किरदारों को इस तरह निभाता है कि कुछ और कहने की जरूरत ही नहीं पड़ती। काम के मामले में वह बहुत प्रोफेशनल है और इसके अलावा उसके साथ समय बिताने में बड़ा मजा आता है। अब हम एक छोटे परिवार की तरह हो गये हैं और एक-दूसरे के प्रति हमारा प्रेम और स्नेाह दोनों तरफ से है।‘’


देव के साथ अपने लगाव के बारे में अभिषेक निगम कहते हैं, ‘’देव मेरे लिये छोटे भाई जैसा है और अब वह हमारे परिवार का हिस्सा  है। हम ज्यासदातर शूटिंग में व्येस्ते रहते हैं, लेकिन जब भी हम मिलते हैं, जीभरकर मस्तीप करते हैं। हम एक-दूसरे के साथ अच्छाव वक्तत बिताते हैं। बीतते वक्तज के साथ हमारा रिश्ताज बेहतर हुआ है और मुझे उम्मीैद है कि हम हमेशा ही एक-दूसरे को प्या्र और सपोर्ट देते रहेंगे।‘’


देव जोशी को ‘बालवीर रिटर्न्सह’ और निगम बंधुओं को ‘हीरो- गायब मोड ऑन’ में देखते रहिये, 

सोमवार से शुक्रवार, केवल सोनी सब पर

Popular posts
विश्व कैंसर दिवस: घातक बीमारी से पीड़ित लोगों को खुशहाल और आरामदायक जिंदगी देने के लिए यूज़र्स दे रहे जागरुकता का संदेश
Image
एससी/ एसटी एक्ट में हुए संशोधन के विरोध में करणी सेना मूल्य किया विरोध प्रदर्शन।
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
Cipla launches ‘Easylax L’, a sugar-free oral emulsion laxative for constipation relief The emulsion provides relief from constipation through the strength of Lactulose
Image
हर जुबां पर बुंदेली ज़ायके का स्वाद चढ़ाने आ रहा बुंदेली शेफ सीजन-2 18 से 45 वर्ष तक की बुंदेली महिलाएं ले सकती हैं हिस्सा प्रतियोगिता में देश के किसी भी कोने से ले सकते हैं भाग बुंदेली शेफ विजेता को मिलेंगे 50 हजार रुपये तक के आकर्षक उपहार
Image