उज्जैन विगत दिवस भाट पचलाना निवासी एक युवक की लाश मलोड़ा रोड पर सुखी बागेड़ी नदी से पुलिस ने बरामद की थी। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होने पर पुलिस ने धारा 302 में प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की ।
वैज्ञानिक जांच व घटना के संबंध में तकनीकी पहलुओं पर जांच में प्रारंभिक तौर पर स्पष्ट हुआ था कि घटना का कारण अवैध संबंध हो सकता है ।
इसी को आधार मानकर पुलिस ने दो संदेहियों को चिन्हित किया जो घटना के बाद से फरार थे तथा उनके मोबाइल बंद थे। चिन्हित संदेही ग्राम भुवासा के निवासी हैं, जिनकी तलाश प्रारंभ की गई तो सूचना मिली कि दोनों संदेही नशीला पदार्थ खाकर उपचार के लिए बड़नगर स्थित गीता अस्पताल में भर्ती है। यह जानकारी मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और तहसीलदार के समक्ष दोनों के मरणासन्न कथन करवाए ।
बताया जाता है कि हत्या के मुख्य आरोपी का संपर्क जिस महिला से था मृतक भी उसी महिला से संपर्क स्थापित करना चाहता था इसको लेकर मुख्य आरोपी के द्वारा कई बार आपत्ति ली गई किंतु मृतक नहीं माना इसके बाद मुख्य आरोपी ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर मृतक को सबक सिखाने की योजना बनाई और महिला का व्हाट्सएप अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर मृतक को व्हाट्सएप पर मैसेज करके बुलवाया तथा उसे भेरु बापजी के मंदिर के तरफ ले गए तथा उसके साथ डंडे, जूते और पत्थर से मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाई एवं बागड़ी नदी में फेंक दिया। उक्त प्रकरण में दोनों आरोपी अभी उपचारत होने से पुलिस उनके डिस्चार्ज होने का इंतजार कर रही है। दोनों के मोबाइल और घटना के अन्य तथ्यों पर पूछताछ कर अनुसंधान किया जाएगा।