बसपा के जिला अध्यक्ष के अंधे कत्ल का सनसनीखेज खुलासा। अवैध संबंधों की चाहत बनी मौत का कारण, 24 घंटे में पुलिस पहुंची हत्यारों तक।


उज्जैन विगत दिवस भाट पचलाना निवासी एक युवक की लाश मलोड़ा रोड पर सुखी बागेड़ी नदी से पुलिस ने बरामद की थी। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होने पर पुलिस ने धारा 302 में प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की ।

वैज्ञानिक जांच व घटना के संबंध में तकनीकी पहलुओं पर जांच में प्रारंभिक तौर पर स्पष्ट हुआ था कि घटना का कारण अवैध संबंध हो सकता है ।

इसी को आधार मानकर पुलिस ने दो संदेहियों को चिन्हित किया जो घटना के बाद से फरार थे तथा उनके मोबाइल बंद थे। चिन्हित संदेही ग्राम भुवासा के निवासी हैं, जिनकी तलाश प्रारंभ की गई तो सूचना मिली कि दोनों संदेही नशीला पदार्थ खाकर उपचार के लिए बड़नगर स्थित गीता अस्पताल में भर्ती है। यह जानकारी मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और तहसीलदार के समक्ष दोनों के मरणासन्न कथन करवाए ।

बताया जाता है कि हत्या के मुख्य आरोपी का संपर्क जिस महिला से था मृतक भी उसी महिला से संपर्क स्थापित करना चाहता था इसको लेकर मुख्य आरोपी के द्वारा कई बार आपत्ति ली गई किंतु मृतक नहीं माना इसके बाद मुख्य आरोपी ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर मृतक को सबक सिखाने की योजना बनाई और महिला का व्हाट्सएप अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर मृतक को व्हाट्सएप पर मैसेज करके बुलवाया तथा उसे भेरु बापजी के मंदिर के तरफ ले गए तथा उसके साथ डंडे, जूते और पत्थर से मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाई एवं बागड़ी नदी में फेंक दिया। उक्त प्रकरण में दोनों आरोपी अभी उपचारत होने से पुलिस उनके डिस्चार्ज होने का इंतजार कर रही है। दोनों के मोबाइल और घटना के अन्य तथ्यों पर पूछताछ कर अनुसंधान किया जाएगा।

Popular posts
जितेन्द्र न्यू ईवी टेक अब बिहार में भी; नालंदा और रोहतास में नए डीलरशिप्स की शुरुआत
Image
ज़नपल्स (ज़नरूफ टेक प्राइवेट लिमिटेड) ने एनर्जी सेक्टर में स्टार्टअप इंडिया द्वारा नेशनल स्टार्टअप अवॉर्ड 2021 किया अपने नाम
Image
भारती एक्साा लाइफ इंश्योरेंस ने राष्ट्रीनय पुरस्कारर विजेता अभिनेत्री विद्या बालन को अपना ब्राण्ड एम्बेेसेडर बनाया इस सहयोग के माध्य म से, भारती एक्सार लाइफ ने ग्राहक से जुड़ाव मजबूत करने और जीवन बीमा के मामले में सोच-समझकर ज्या दा स्मावर्ट तरीके से आर्थिक फैसले लेने की जरूरत पर जोर देने का लक्ष्य तय किया है
Image
नर्मदा परिक्रमा पथ को सर्व सुविधा युक्त बनाया जाएगा-- मंत्री श्री वर्मा
हर जुबां पर बुंदेली ज़ायके का स्वाद चढ़ाने आ रहा बुंदेली शेफ सीजन-2 18 से 45 वर्ष तक की बुंदेली महिलाएं ले सकती हैं हिस्सा प्रतियोगिता में देश के किसी भी कोने से ले सकते हैं भाग बुंदेली शेफ विजेता को मिलेंगे 50 हजार रुपये तक के आकर्षक उपहार
Image