महान गायक कैलाश खेर ने टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों को शुभकानाएं दी हैं. उन्होने कहा कि मैं आशा करता हूँ कि हमारे खिलाड़ी भारत के लिए खूब मैडल लेकर आएंगे और देश का नाम रोशन करेंगे


न्यूज़18 इंडिया के साथ एक ख़ास बातचीत में उन्होने कहा, “भारत जिस दिशा में जा रहा है, भारत का खेल, कल्चर, अध्यात्म, धीरे-धीरे पूरे विश्वा पटल पर छा रहा है. समय का ये संयोग देखिए की अब योग भी पूरे विश्वा मे भारत का स्वीकृत हुआ है और अब ये लगभग 200 देशों मे सेलेब्रेट होता है. और इसी प्रकार से ओलंपिक की तरफ भी हमारे जो नौजवान गये हैं तो उन लोगों का जो मान, उत्साह ओर उमंग है वो देखने से ही पता लग रहा है की क्या बात है. पूरे देश का आशीर्वाद है उनके साथ. सब उनकी हौंसला अफज़ाई कर रहे हैं. हमारे यहाँ तो एक से एक गुणी हुए ही है. ”हर भारतीय की तरह ओलंपिक में मेडल की आशा व्यक्त करते हुए उन्होने कहा, “भगवान भोले नाथ से ये प्रार्थना करता हूँ की श्रावण के दिन हैं और सावन मे श्रवण कुमार हमारे भारत के पूरे विश्वा मे प्रसिद्ध हैं. पूरा भारत अब यही मन्नत माँग रहा है की आप टोकियो, जापान की धरती से अपने आप को स्वस्थ रखते हुए, भारत का पूरा मान बढ़ाते हुए एक से एक मेडल जीत कर लायें और बहुत नाम कमायें.”

Popular posts
भारती एक्सा लाइफ ने राष्ट्रीय बीमा जागरूकता दिवस से पहले लगातार दूसरे साल अपनी #SawaalPucho पहल को जारी रखा ~ इस कैंपेन की मदद से कंपनी का मकसद बीमा को लेकर ग्राहकों के सभी सवालों का जवाब देना, उन्‍हें बीमा के बारे में शिक्षित करना और जागरुकता बढ़ाना है ~
Image
कूकु ओटीटी ऐप को जनवरी, 2020 में लॉन्च होने के सिर्फ 15 महीनों में रिकॉर्ड एक करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया गया
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
हर जुबां पर बुंदेली ज़ायके का स्वाद चढ़ाने आ रहा बुंदेली शेफ सीजन-2 18 से 45 वर्ष तक की बुंदेली महिलाएं ले सकती हैं हिस्सा प्रतियोगिता में देश के किसी भी कोने से ले सकते हैं भाग बुंदेली शेफ विजेता को मिलेंगे 50 हजार रुपये तक के आकर्षक उपहार
Image
Focus on ‘rethinking’, World Tourism Day celebrations to be held at Ahmedabad and Mumbai airports
Image