कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में भारत ने हासिल किया नया मुकाम; टीकाकरण का आँकड़ा 100 करोड़ के पार



भारत में टीकाकरण का आँकड़ा 100 करोड़ के पार जा चुका है। यह मौका सिर्फ 100 करोड़ के टीकाकरण के जश्न का नहीं है, यह जश्न है आत्मनिर्भर होते भारत का, यह जश्न है उन हेल्थ वर्कर्स के समर्पण भाव के प्रति सम्मान का, यह जश्न है हमारे वैज्ञानिकों के प्रति सम्मान का, यह जश्न है भारत के कुशल नेतृत्व के प्रति सम्मान का, जिन्होंने दुनिया को एक बार फिर दिखा दिया कि भारत हर बाधा और हर बंदिश को तोड़ना जानता है। 


यह भारतीयों के संकल्प का ही परिणाम है कि भारत ने टीकाकरण अभियान में सभी महाद्वीपों को पीछे छोड़ दिया है। भारत के कई राज्य ऐसे हैं, जहाँ दुनिया के कई देशों के मुकाबले अधिक मात्रा में टीकाकरण हो चुका है। 


इसकी जानकारी मायगोवइंडिया सोशल माइक्रोब्लॉगिंग ऐप, कू पर अपने ऑफिशियल अकाउंट के माध्यम से दी है। इस पोस्ट में कहा गया है:


"कोरोना महामारी के खिलाफ देश की बड़ी उपलब्धि। देश में टीकाकरण का आँकड़ा 100 करोड़ के पार हुआ। दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण में अभूतपूर्व योगदान देने वाले देश के कुशल नेतृत्व, वैज्ञानिकों तथा स्वास्थ्य कर्मियों के समर्पण को सलाम। #VaccineCentury"


पहले 10 करोड़ टीकाकरण में 85 दिनों का समय लगता था, और अब इसी 10 करोड़ टीकाकरण में महज़ 12 से 14 दिनों का समय लगता है। कोरोना के खिलाफ जंग में ऐसी तेजी के पीछे है माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मार्गदर्शन, जो शुरू से ही एक योद्धा का समान जी-जान से जुटे हैं। 


वीडियो में मोदी जी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि भारत ने दुनिया की पहली डीएनए वैक्सीन विकसित कर ली है, जिसे 12 वर्ष की आयु से अधिक सभी लोगों को लगाया जा सकता है। इसके साथी ही एमआरएनए वैक्सीन अपने डेवलपमेंट के आखिरी चरण में है।

Popular posts
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण को क्वालिटी मार्क अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया गया
Image
न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल और लॉस एंजिल्स फिल्म अवार्ड्स में प्रशंसा बटोरने के बाद, रजित कपूर, मानव विज और साहिल मेहता अभिनीत 'बिरहा-द जर्नी बैक होम' अब 'द ओटावा इंडियन फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स' में चुनी गई है_
Image
The impact of stress on Psoriasis
Image