शेखर रवजियानी का बहुप्रतीक्षित नॉन-फिल्मी हिंदी पॉप सॉन्ग 'रंग' हुआ रिलीज़



 


आखिर वह पल आ ही गया, जिसका सभी म्यूजिक लवर्स को बेसब्री से इंतजार था। हिट रिकॉर्ड सिंगर-कम्पोज़र शेखर रवजियानी ने अपना पहला नॉन-फिल्मी हिंदी पॉप सॉन्ग 'रंग' रिलीज़ कर दिया है और यह निश्चित रूप से आपका दिल जीत लेगा।


क्लासिकल रूप से ट्रेनर वोकलिस्ट और कुशल प्लेबैक सिंगर ने म्यूजिक की एक अलग शैली में प्रवेश किया है और इसे अपने पहले नॉन-फिल्मी हिंदी पॉप म्यूजिक के साथ जोड़ा है। 'रंग' का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक रवि जाधव ने किया है, जिसके बोल प्रिया सरैया के हैं और गायन शेखर ने किया है। इस सॉन्ग में बेहद प्रतिभाशाली डांसर ऐश्वर्या राधाकृष्णन और उपासना मदन भी अभिनय कर रहे हैं। 'रंग' के साथ अपने अनुभव पर बात करते हुए शेखर कहते हैं, "सूफीस्कोर, रवि और मैंने तय किया कि पुराने कोलाबा और प्रतिष्ठित ताजमहल होटल के बैकड्रॉप पर सॉन्ग के क्लासिक अनुभव को जीवंत किया जाएगा। सॉन्ग में ध्वनिक गिटार, मैंडोलिन और मेरे पसंदीदा इंस्ट्रूमेंट्स में से एक, अकॉर्डियन जैसे इंस्ट्रूमेंट्स का उपयोग करते हुए यूरोपीयन म्यूजिक का फ्लेवर है। मुझे विश्वास है कि म्यूजिक लवर्स इस सॉन्ग को खूब पसंद करेंगे।"


शेखर की बहुमुखी प्रतिभा अपने भावपूर्ण गायन के साथ दर्शकों को आकर्षित करने में सक्षम होने के साथ-साथ कंसर्ट्स में अपनी बेमिसाल एनर्जी और अपार टैलेंट के कारण सभी को प्रभावित करती है।


सूफिस्कोर द्वारा प्रस्तुत, शेखर रवजियानी का 'रंग' रिलीज़ किया जा चुका है।

Popular posts
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
कल की सेहत के लिए स्वस्थ होने के लिए उपयुक्त हैं
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
हर जुबां पर बुंदेली ज़ायके का स्वाद चढ़ाने आ रहा बुंदेली शेफ सीजन-2 18 से 45 वर्ष तक की बुंदेली महिलाएं ले सकती हैं हिस्सा प्रतियोगिता में देश के किसी भी कोने से ले सकते हैं भाग बुंदेली शेफ विजेता को मिलेंगे 50 हजार रुपये तक के आकर्षक उपहार
Image