बजट में मध्यम वर्ग को नही मिली कोई राहत और डिजिटल संपत्ति पर सर्वाधिक 30 फीसदी टैक्स, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़



वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में वर्ष 2022 का आम बजट पेश किया। इसके बाद कई लोग सोशल मीडिया पर चल रहे केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और कुछ मजाकिया प्रतिक्रियाओं और मीम्स के रूप में ऐसा भी कर रहे हैं। दरअसल माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू ऍप पर हैशटैग #Budget2022 भी ट्रेंड कर रहा है। कई लोग हैशटैग का इस्तेमाल कर मजेदार कू भी कर रहे हैं।

कुछ विशेषज्ञ इसे आम लोगों का बजट बता रहे हैं तो कुछ विश्लेषकों का कहना है कि यह देश हित और देश की माली हालत को ध्यान में रखकर बनाया गया बजट है। इस बजट को लेकर इंटरनेट भी खूब व्यस्त रहा और सोशल मीडिया यूजर्स ने बजट को लेकर कई फनी मीम्स भी शेयर किए।

वहीं, मध्यम वर्ग के इनकम टैक्स में कोई भी छूट ना दिए जाने पर हिंदी फिल्मों के कुछ दृश्यों और चुटकुलों के साथ लोग बजट पर अपनी राय रख रहे हैं। 

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने बजट 2022 में क्रिप्टोकरेंसी हस्तांतरण पर 30% कर लगाने की सरकार की योजना पर अपने विचार साझा किए।

Popular posts
थम्सश अप के साथ शाहरुख खान की तूफानी साझेदारी ने प्रशंसकों को रोमांचित किया
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
Focus on ‘rethinking’, World Tourism Day celebrations to be held at Ahmedabad and Mumbai airports
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
ताइक्वांडो प्रीमियर लीग की द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन दिसंबर 2023 में किया जाएगा • पुरुषों के लिए वेट कैटेगरी 55.1 किलोग्राम से 60.9 किलोग्राम होगी, जबकि महिलाओं के लिए 48.1 किलोग्राम से 53.9 किलोग्राम वेट कैटेगरी निर्धारित है • द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन 5, 6 और 7 दिसंबर 2023 को किया जाएगा
Image