अग्रणी प्रशिक्षण संस्थान इंडियन सोसायटी आॅफ ट्रेनिंग एंड डेवलोपमेंट, इंदाैर चैप्टर ने आई टी आई छात्रों के कौशल विकास हेतु नि: शुल्क प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए सॉफ्ट स्किल्स ट्रेनर शिवम दुबे को सम्मानित किया।
दुबे ने पिछले एक साल में प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए। इसमें आईटीआई के छात्रों को ऑनलाईन प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से रोजगार संबंधी व प्रोफेशनलिज्म के गुर सीखाए गए ताकि छात्र जल्द से जल्द रोजगार योग्य होकर कार्य शुरु कर सकें। इन्ही उपलब्धियों को लेकर एनएचआरडी के अध्यक्ष व श्री वैष्णव विवि के कुलपति डॉ उपिंदर धर व आईएसटीडी के अध्यक्ष डॉ जॉर्ज थॉमस और टाटा उद्योग के पूर्व जनसंपर्क निदेशक डॉ चंद्रशेखर काटजू ने श्री दुबे को सम्मानित किया। सम्मानित होने पर दुबे ने अतिथियों, व संस्था का आभार माना।