छात्रों के लिए नि: शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम करने पर श्री शिवम दुबे को मिला सम्मान




अग्रणी प्रशिक्षण संस्थान इंडियन सोसायटी आॅफ ट्रेनिंग एंड डेवलोपमेंट, इंदाैर चैप्टर ने आई टी आई छात्रों के कौशल विकास हेतु नि: शुल्क प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए सॉफ्ट स्किल्स ट्रेनर  शिवम दुबे को सम्मानित किया। 




दुबे ने पिछले एक साल में प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए। इसमें आईटीआई के छात्रों को ऑनलाईन प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से रोजगार संबंधी व प्रोफेशनलिज्म के गुर सीखाए गए ताकि छात्र जल्द से जल्द रोजगार योग्य होकर कार्य शुरु कर सकें। इन्ही उपलब्धियों को लेकर एनएचआरडी के अध्यक्ष व श्री वैष्णव विवि के कुलपति डॉ उपिंदर धर व आईएसटीडी के अध्यक्ष डॉ जॉर्ज थॉमस और टाटा उद्योग के पूर्व जनसंपर्क निदेशक डॉ चंद्रशेखर काटजू ने श्री दुबे को सम्मानित किया। सम्मानित होने पर दुबे ने अतिथियों, व संस्था का आभार माना।

Popular posts
हर जुबां पर बुंदेली ज़ायके का स्वाद चढ़ाने आ रहा बुंदेली शेफ सीजन-2 18 से 45 वर्ष तक की बुंदेली महिलाएं ले सकती हैं हिस्सा प्रतियोगिता में देश के किसी भी कोने से ले सकते हैं भाग बुंदेली शेफ विजेता को मिलेंगे 50 हजार रुपये तक के आकर्षक उपहार
Image
ताइक्वांडो प्रीमियर लीग की द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन दिसंबर 2023 में किया जाएगा • पुरुषों के लिए वेट कैटेगरी 55.1 किलोग्राम से 60.9 किलोग्राम होगी, जबकि महिलाओं के लिए 48.1 किलोग्राम से 53.9 किलोग्राम वेट कैटेगरी निर्धारित है • द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन 5, 6 और 7 दिसंबर 2023 को किया जाएगा
Image
दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण को क्वालिटी मार्क अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया गया
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image