सिप्ला द्वारा कब्ज से राहत के लिए ‘इझीलॅक्स एल’ शुगर- फ्री ओरल इमल्शन लॅक्सेटीव्ह का विमोचन किया गया इस इमल्शन में लॅक्ट्युलोज की मजबूती के द्वारा लम्बे समय से चले आ रहे कब्ज से दीर्घ समय तक राहत मिलती है




मुंबई, भारत; 09जून2022: सिप्ला लिमिटेड (बीएसई: 500087; एनएसई: सिप्ला ईक्यु; और आगे जिसे "सिप्ला" कहा जाएगा) ने आज अपने इझीलॅक्स विभाग के तहत कब्ज से राहत देनेवाली इझीलॅक्स एल इस नई श्रेणि की घोषणा की|


सिप्ला ने पहले इझीलॅक्स (मॅग्नेसिया का दुध और लिक्विड पॅराफिन) और इझीलॅक्स प्लस (मॅग्नेसिया का दुध और लिक्विड पॅराफिन और सोडियम पिकोसल्फेट) जारी किए थे| सिप्ला के नए इझीलॅक्स एल वेरिएंट में अपने मुख्य घटक के तौर पर 10 ग्रॅम प्रति 15 मिली लॅक्ट्युलोज है जिससे मलाशय में मल निकलने के लिए पानी आसानी से जाने में सहायता होती है|


इझीलॅक्स एल शुगर फ्री है और वर्तमान में लेमन फ्लेवर में उपलब्ध है| इमल्शन 200 मिली और 100 मिली मात्रा में उपलब्ध है और उसका मूल्य क्रमश: रू. 225 और रू. 115 है| वह केमिस्टस के पास और भारत के ई-फार्मसी प्लैटफॉर्म्स पर उपलब्ध है|


इस नए व्हेरिएंट के बारे में बात करते हुए, सिप्ला के वन इंडिया बिजनेस के सीईओ अचिन गुप्ता ने कहा, “भारत में कब्ज के क्षेत्र में उपाय ढूँढने के लिए बहुत ज्यादा अवसर है, क्योंकि आयुर्वेद, व्यायाम, दवाईयाँ और घरेलू उपाय अदि कई तरीकों से ग्राहक सक्रिय रूप से इसके उपाय ढूँढते रहते हैं| नए व्हेरिएंट इझीलॅक्स एल के शुभारम्भ के साथ हमारा उद्देश्य उच्च गुणवत्ता का और वाजीब दाम में उपलब्ध सोल्युशन उपलब्ध कराना है जो हमारे ग्राहकों के लिए कब्ज के खिलाफ उन्हे सरलता से सहायता करेगा और स्वस्थ रखेगा|”


इझीलॅक्स श्रेणि के बारे में


कब्ज के अलग अलग चरणों में होनेवाले ग्राहकों के लिए 4 एस.के.यु. में इझीलॅक्स उपलब्ध है|


इझीलॅक्स और इझीलॅक्स प्लस में मॅग्नेसिया का दूध (एम.ओ.एम.) होता है| तनाव, सख़्त मल, अपर्याप्त इवैक्युएशन्स जैसी कब्ज की स्थितियों से राहत देने में वह सहायता करता है| इझीलॅक्स पाईनएपल फ्लेवर में 170 मिली राशि के साथ आता है और इझीलॅक्स प्लस पेपरमिंट फ्लेवर के साथ 170 मिली राशि में उपलब्ध है|


इझीलॅक्स एल में लॅक्ट्युलोज होता है और वह लम्बे समय से चले आ रहे कब्ज से दीर्घ समय के लिए राहत देता है| वह लेमन फ्लेवर में और 100 मिली और 200 मिली की राशियों में उपलब्ध है|


सिप्ला के बारे में:  

1935 में स्थापन की गई सिप्ला एक वैश्विक फार्मस्युटीकल कंपनी है जो गतिमान और शाश्वत प्रगति,  जटील जेनेरिक्स पर भर देती है और वह भारत, दक्षिण आफ्रिका, उत्तर अमेरिका के हमारे घरेलू मार्केटस और अन्य मुख्य नियमित और उभरते मार्केटस में हमारे विस्तार पर बल देती है| श्वसन सम्बन्धित, अँटी रिट्रोव्हायरल, युरोलॉजी, कार्डिओलॉजी, अँटी इन्फेक्टीव्ह और सीएनएस सेग्मेंटस में हमारी क्षमता विश्व प्रसिद्ध है| हमारे विश्व भर के 47 उत्पाद स्थानों से नवीनतम तकनिकी माध्यमों के इस्तेमाल के द्वारा हमारे 80+ मार्केटस के लिए 50 से अधिक डोसेज प्रकार और 1,500 से अधिक उत्पाद का निर्माण होता है| भारत में सिप्ला तिसरी सबसे बड़ी फार्मा कंपनी है (आयक्युव्हीआयए एमएटी मार्च 22), दक्षिण आफ्रिका में तिसरी सबसे बड़ी फार्मा प्रायवेट मार्केट है (आयक्युव्हीआयए एमएटी मार्च 22) और वह अमरिका में सबसे अधिक निर्देश दिए जानेवाले जनरिक कंपनियों में एक हैं| आठ दशकों से भी अधिक समय से रोगियों के लिए सहायता देने के भाव से सिप्ला के कार्य को प्रेरणा दी है| 2001 में एक दिन में एक डॉलर से कम खर्चे में एचआयवी/ एड्स के लिए ट्रिपल एंटी रिट्रोव्हायरल थेरपी उपलब्ध कराने की हमारी दुनिया में परिवर्तन लानेवाली ऑफर को एचआयवी क्षेत्र में समावेशकता, उपलब्धता और वाजीब दाम में सेवा उपलब्ध कराने का श्रेय दिया जाता है| जवाबदेही कॉरपोरेट कंपनि होने के नाते 'जीवन के लिए देखभाल' के अपने उद्देश्य को आगे ले जाने के लिए सिप्ला मानवीय दृष्टिकोन के साथ और अपनी मौजुदगी की हर जगह में समुदाय के साथ होनेवाले मजबूत जुड़ाव के साथ वह विश्व भर की स्वास्थ्य संस्थाएँ, अन्य कंपनीयाँ और सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ साझेदारी करती है| अधिक जानने के लिए,  www.cipla.comविजिट कीजिए या Twitter, Facebook, LinkedInपर क्लिक कीजिए|

Popular posts
Unlocking the Power of Homeopathy: Naturally Treat PCOS-Induced Hair Loss Without Side Effects
Image
ज़नपल्स (ज़नरूफ टेक प्राइवेट लिमिटेड) ने एनर्जी सेक्टर में स्टार्टअप इंडिया द्वारा नेशनल स्टार्टअप अवॉर्ड 2021 किया अपने नाम
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
हर जुबां पर बुंदेली ज़ायके का स्वाद चढ़ाने आ रहा बुंदेली शेफ सीजन-2 18 से 45 वर्ष तक की बुंदेली महिलाएं ले सकती हैं हिस्सा प्रतियोगिता में देश के किसी भी कोने से ले सकते हैं भाग बुंदेली शेफ विजेता को मिलेंगे 50 हजार रुपये तक के आकर्षक उपहार
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image