एंड पिक्चर्स लेकर आ रहा है लव होस्टल का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर, जहां होगी फाइट, लव और लाइफ की!


मोहब्बत और जंग में सब जायज़ है! फिल्म 'लव होस्टल' के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के साथ दो मासूम प्रेमियों और एक

खतरनाक हत्यारे की ऐसी ही एक कहानी देखने के लिए तैयार हो जाइए एंड पिक्चर्स पर, जहां होगी फाइट लव और लाइफ की!

शंकर रमन के निर्देशन में बनी लव होस्टल एक रोमांचक थ्रिलर है, जिसमें जबर्दस्त खींचतान और एक बेहद दिलचस्प कहानी है।

लव होस्टल में दिल की गहरी भावनाएं हैं, जिसमें असली कहानी का करिश्मा है। सैटरडे प्रीमियर पार्टी में, जहां एंड पिक्चर्स हर

शनिवार रात नई फिल्मों के प्रीमियर दिखाता है, 2 जुलाई को रात 10 बजे इस फिल्म के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के साथ लव

होस्टल में प्रवेश करने के लिए तैयार हो जाइए।

हरियाणा के अंदरूनी क्षेत्रों में बसी इस फिल्म में जब ज्योति और आशु अपना आधिकारिक मैरिज सर्टिफिकेट साइन करते हैं, तो

वे न सिर्फ दुनिया के सामने एक दूसरे के प्रति अपना प्यार ज़ाहिर करते हैं बल्कि अपनी जिंदगी भी खतरे में डाल देते हैं। इसके

बाद शुरू होती है एक खतरनाक भागमभाग और गोलियों की आंख मिचौली! दो प्रेमियों के रूप में प्रभावशाली परफॉर्मेंस देने

वाले विक्रांत मेस्सी और सान्या मल्होत्रा, क्रमशः आशु और ज्योति के अपने-अपने किरदार बखूबी निभाते नजर आएंगे जिनके

साथ राज अर्जुन, अदिति वासुदेव और अक्षय ओबेरॉय ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। इस फिल्म में बॉबी देओल भी डागर

के एक बेमिसाल किरदार में हैं, जो एक खूंखार हत्यारे बने हैं और यह किरदार निश्चित तौर पर आपके रोंगटे खड़े कर देगा।

अपने रोल के बारे में बात करते हुए बॉबी देओल ने कहा, "मैंने पहले कभी डागर जैसा किरदार नहीं निभाया है। ये मेरे लिए

एक बिल्कुल नया अनुभव था, क्योंकि मुझे एक नई भाषा सीखने का मौका मिला और ये पहली बार था जब मैंने किसी फिल्म

के लिए प्रोस्थेटिक मेकअप का इस्तेमाल किया था। मुझे कभी अपना ये पक्ष दिखाने का मौका नहीं मिला और अपने दायरे से

बाहर आकर डागर का ये चैलेंजिंग रोल निभाना यकीनन मेरे लिए एक बढ़िया अनुभव था। जब मैंने लव होस्टल की स्क्रिप्ट पढ़ी,

तो मैंने इस बात पर जोर दिया कि किस तरह अपने किरदार को निभाना है और जितना हो सके उसे विश्वसनीय बनाना है। मैंने

इस किरदार के इमोशन्स को समझा और इसमें ढलने की कोशिश की। यह फिल्म आज के युवाओं के लिए आंखें खोल देने

वाली है और उन्हें ज़िंदगी की हकीकत से रूबरू कराती है। मुझे यकीन है कि दर्शक एंड पिक्चर्स पर इस फिल्म को देखते हुए एक

रोमांचक वक्त गुजारेंगे।"

सान्या मल्होत्रा ने कहा, "मेरे लिए अपने किरदार की तरह सोचना जरूरी था। लव होस्टल में मेरे किरदार को एक खास तरह की

इमोशनल मैच्योरिटी दिखाने की जरूरत थी, ताकि मैं अपने किरदार ज्योति से अपने व्यक्तिगत इमोशंस अलग रख सकूं। जहां इस

फिल्म में एक अलग ही तरह का रोमांच है, जहां एक खतरनाक हत्यारा आशु और ज्योति का पीछा कर रहा है, वहीं इसमें एक

इमोशनल टच भी है। ये ऐसा किरदार था, जिसे मैंने वाकई एंजॉय किया और मैंने ऐसे लोगों के बारे में जाना जो इस तरह की

स्थितियों में हैं।”

विक्रांत मेस्सी ने कहा, "लव होस्टल आपको सोचने और अपने अंदर झांकने पर मजबूर करती है। मैं कहना चाहूंगा कि इस

फिल्म ने मुझे एक आर्टिस्ट और एक इंसान के रूप में विकसित होने में मदद की है। यह आपको एहसास कराती है कि हम कितने

खुशकिस्मत हैं। मैं अपने किरदार में इतना डूब गया था कि मैंने इसकी हर भावना को महसूस किया। मुझे और सान्या दोनों को ही

अपने किरदारों से बाहर निकलकर सामान्य होने में कुछ वक्त लगा। हमने इस फिल्म को अपना सबकुछ दिया है और मुझे यकीन

है कि दर्शकों को यह फिल्म उतनी ही पसंद आएगी, जितनी कि हमें आई है।"


प्यार के दो पंछी और एक खतरनाक हत्यारा! ज्योति और आशु अपने-अपने परिवारों की बंदिशों से आज़ाद होकर गुस्से और

नफरत की दुनिया से दूर एक सुरक्षित घर में पहुंच जाते हैं। लेकिन वो अपनों के गुस्से से अनजान रहते हैं और फिर उन्हें खुद को

बचाने और उनकी घात लगाए घूम रहे एक खतरनाक कातिल से दूर भागने की जद्दोजहद करनी पड़ती है।

देखिए फाइट लव और लाइफ की, ‘लव होस्टल’ के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के साथ, 2 जुलाई को रात 10 बजे, एंड

पिक्चर्स पर।

Popular posts
कोका-कोला फाउंडेशन ने मध्य प्रदेश के पन्ना में सस्टेनेबल वेस्ट मैनेजमेंट के लिए साहस को अनुदान दिया पन्ना नेशनल पार्क और इस क्षेत्र के 30 गांवों में स्थानीय सरकार की पहल 'क्लीन डेस्टिनेशंस' का समर्थन करने वाली यह पहली मल्टी-स्टेकहोल्डर्स पार्टनरशिप है
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
उद्यमिता के लिए सशक्तिकरण: कैसे तिरोदा की महिलाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था चला रही हैं
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image