वर्ल्ड मेंटल हैल्थ डे पर हिंदुस्तान जिंक ने शुरू किया गिव योरसेल्फ ए चांस अभियान



वेदांता समूह की जिंक-सीसा-चांदी उत्पादक कंपनी हिंदुस्तान जिंक ने न केवल कार्य पर बल्कि जीवन के अन्य क्षेत्रों में भी अपनी सफलता सुनिश्चित करने के लिए मानसिक कल्याण के बारे में जागरूकता बढ़ाने का संकल्प लिया है।  कंपनी के इस तरह के प्रयासों के लिए मानसिक स्वास्थ्य को अनुकूल रखने को  महत्वपूर्ण मानते हुए इस हेतु पहल कर गिव योरसेल्फ ए चांस अभियान की शुरूआत की है। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 2022 पर शुरू किया गया हिंदुस्तान जिंक का अभियान एक प्रासंगिक संदेश को आगे बढ़ाने का प्रयास करता है कि चाहे कोई भी स्थिति हो, मदद हमेशा उपलब्ध होती है। कंपनी का अभियान विश्व स्वास्थ्य संगठन की थीम मेकिंग मेंटल हेल्थ एंड वेल-बीइंग ए ग्लोबल प्रायोरिटी के अनुरूप है।


विश्व  में मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। हिंदुस्तान जिंक का अभियान गिव योरसेल्फ ए चांस एक ऐसी फिल्म के माध्यम से इस बारे में जागरूक करता है जो किसी व्यक्ति की मानसिक स्थिति को प्रभावित करने वाले मुद्दों के इर्द-गिर्द दर्शायी गयी है। फिल्म विभिन्न तरीकों की खोज करती है जिनमें एक व्यक्ति आराम कर सकता है, सोना, दोस्तों और परिवार के साथ घूमना, या किसी  विशेषज्ञ से सलाह लेना जैसे कदम से स्वयं  को अवसर दे सकता है।

Popular posts
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण को क्वालिटी मार्क अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया गया
Image
न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल और लॉस एंजिल्स फिल्म अवार्ड्स में प्रशंसा बटोरने के बाद, रजित कपूर, मानव विज और साहिल मेहता अभिनीत 'बिरहा-द जर्नी बैक होम' अब 'द ओटावा इंडियन फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स' में चुनी गई है_
Image
The impact of stress on Psoriasis
Image