वर्ल्ड मेंटल हैल्थ डे पर हिंदुस्तान जिंक ने शुरू किया गिव योरसेल्फ ए चांस अभियान



वेदांता समूह की जिंक-सीसा-चांदी उत्पादक कंपनी हिंदुस्तान जिंक ने न केवल कार्य पर बल्कि जीवन के अन्य क्षेत्रों में भी अपनी सफलता सुनिश्चित करने के लिए मानसिक कल्याण के बारे में जागरूकता बढ़ाने का संकल्प लिया है।  कंपनी के इस तरह के प्रयासों के लिए मानसिक स्वास्थ्य को अनुकूल रखने को  महत्वपूर्ण मानते हुए इस हेतु पहल कर गिव योरसेल्फ ए चांस अभियान की शुरूआत की है। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 2022 पर शुरू किया गया हिंदुस्तान जिंक का अभियान एक प्रासंगिक संदेश को आगे बढ़ाने का प्रयास करता है कि चाहे कोई भी स्थिति हो, मदद हमेशा उपलब्ध होती है। कंपनी का अभियान विश्व स्वास्थ्य संगठन की थीम मेकिंग मेंटल हेल्थ एंड वेल-बीइंग ए ग्लोबल प्रायोरिटी के अनुरूप है।


विश्व  में मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। हिंदुस्तान जिंक का अभियान गिव योरसेल्फ ए चांस एक ऐसी फिल्म के माध्यम से इस बारे में जागरूक करता है जो किसी व्यक्ति की मानसिक स्थिति को प्रभावित करने वाले मुद्दों के इर्द-गिर्द दर्शायी गयी है। फिल्म विभिन्न तरीकों की खोज करती है जिनमें एक व्यक्ति आराम कर सकता है, सोना, दोस्तों और परिवार के साथ घूमना, या किसी  विशेषज्ञ से सलाह लेना जैसे कदम से स्वयं  को अवसर दे सकता है।

Popular posts
जितेन्द्र न्यू ईवी टेक अब बिहार में भी; नालंदा और रोहतास में नए डीलरशिप्स की शुरुआत
Image
ज़नपल्स (ज़नरूफ टेक प्राइवेट लिमिटेड) ने एनर्जी सेक्टर में स्टार्टअप इंडिया द्वारा नेशनल स्टार्टअप अवॉर्ड 2021 किया अपने नाम
Image
नर्मदा परिक्रमा पथ को सर्व सुविधा युक्त बनाया जाएगा-- मंत्री श्री वर्मा
भारती एक्साा लाइफ इंश्योरेंस ने राष्ट्रीनय पुरस्कारर विजेता अभिनेत्री विद्या बालन को अपना ब्राण्ड एम्बेेसेडर बनाया इस सहयोग के माध्य म से, भारती एक्सार लाइफ ने ग्राहक से जुड़ाव मजबूत करने और जीवन बीमा के मामले में सोच-समझकर ज्या दा स्मावर्ट तरीके से आर्थिक फैसले लेने की जरूरत पर जोर देने का लक्ष्य तय किया है
Image
हर जुबां पर बुंदेली ज़ायके का स्वाद चढ़ाने आ रहा बुंदेली शेफ सीजन-2 18 से 45 वर्ष तक की बुंदेली महिलाएं ले सकती हैं हिस्सा प्रतियोगिता में देश के किसी भी कोने से ले सकते हैं भाग बुंदेली शेफ विजेता को मिलेंगे 50 हजार रुपये तक के आकर्षक उपहार
Image