अपनी कुर्सी की पेटियां बांध लीजिए क्योंकि एंड पिक्चर्स लेकर आ रहा है अजय देवगन स्टारर ‘रनवे 34’ का प्रीमियर, इस शुक्रवार रात 8 बजे!



“हर हादसे के दो पहलू होते हैं, क्या हुआ और कैसे हुआ”, और ऐसी ही एक कहानी लेकर आ रहा है एंड पिक्चर्स! शुक्रवार 24 फरवरी को रात 8 बजे एंड पिक्चर्स सुपरस्टार अजय देवगन, दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन और मनमोहक अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह के अभिनय से सजी पॉपुलर फिल्म ‘रनवे 34’ का चैनल प्रीमियर करने जा रहा है। सच्ची घटनाओं से प्रेरित यह रोमांचक थ्रिलर जबर्दस्त ट्विस्ट्स और टर्न्स के साथ आपके दिलों की धड़कनें बढ़ाने आ रही है।


क्या आप ज़िंदगी और मौत के बीच एक ऐसी उलझन में फंसे हैं, जहां आपका एक फैसला 150 जिंदगियों की किस्मत बदल सकता है? कैप्टन विक्रांत ऐसा ही एक अनजाना मोड़ लेते हैं और अपने यात्रियों की जान जोखिम में डालने का खतरा उठाते हैं। ज़ाहिर है यह फिल्म आगे होने वाले अंजाम को लेकर आपकी उत्सुकता बढ़ा देगी। इसमें आत्मविश्वास से भरे एक कूल कैप्टन विक्रांत के किरदार में अजय देवगन ने एक और शानदार परफॉर्मेंस दी है।


विक्रांत को नारायण वेदांत (अमिताभ बच्चन) के रूप में अपनी सबसे बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ता है। नारायण पेशे से एक वकील हैं और बड़े ज़िद्दी स्वभाव के हैं। वो यह सच जानना चाहते हैं कि क्या हुआ था और कैसे हुआ था। इस बेहद रोमांचक कहानी के साथ ‘रनवे 34’ आपके मन में कई सवालों के जवाब तलाशने की उत्सुकता पैदा कर देगी।


क्या होगा इस कैप्टन का अंजाम? जानने के लिए देखिए रनवे 34, शुक्रवार 24 फरवरी को रात 8 बजे, एंड पिक्चर्स पर।

Popular posts
निरमा यूनिवर्सिटी के एन्युअल इवेंट में फैशन टीवी स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स, अहमदाबाद की कोरियोग्राफी ने इसे यादगार बना दिया
Image
हर जुबां पर बुंदेली ज़ायके का स्वाद चढ़ाने आ रहा बुंदेली शेफ सीजन-2 18 से 45 वर्ष तक की बुंदेली महिलाएं ले सकती हैं हिस्सा प्रतियोगिता में देश के किसी भी कोने से ले सकते हैं भाग बुंदेली शेफ विजेता को मिलेंगे 50 हजार रुपये तक के आकर्षक उपहार
Image
द क्यू का पहले कॉमेडी फिक्शन रिएलिटी शो-हंसी का हाहाकार की मेजबानी करेंगे गौरव गेरा
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण को क्वालिटी मार्क अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया गया
Image