एमपी योग प्रतियोगिता में अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए आरती पटेल को विशेष सम्मान



दिनांक 19 जून 2023 को अहमदाबाद में खेल प्राधिकरण गुजरात और गुजरात राज्य योग बोर्ड की पहल पर जिला खेल विकास अधिकारी, अहमदाबाद के कार्यालय द्वारा अहमदाबाद पश्चिम लोकसभा के माननीय सांसद श्री डॉ. किरीट सोलंकी, मणिनगर विधानसभा विधायक श्री अमूल भट्ट, गुजरात राज्य योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री शीशपालजी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में "संसद योग प्रतियोगिता" का आयोजन एरेना ट्रांसस्टेडिया, मणिनगर, अहमदाबाद में किया गया।


यह एम.पी. योग प्रतियोगिता कुल 04 आयु वर्ग में खेली गई तथा सभी आयु वर्ग में कुल 137 लोगों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में अहमदाबाद शहर में आरती योग स्टूडियो की आरती पटेल को उनके 20 से 35 आयु वर्ग में सर्वश्रेष्ठ चुने जाने पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया और प्रतियोगिता के विजेता के रूप में एक मेडल और प्रमाण पत्र दिया गया।

Popular posts
जितेन्द्र न्यू ईवी टेक अब बिहार में भी; नालंदा और रोहतास में नए डीलरशिप्स की शुरुआत
Image
ज़नपल्स (ज़नरूफ टेक प्राइवेट लिमिटेड) ने एनर्जी सेक्टर में स्टार्टअप इंडिया द्वारा नेशनल स्टार्टअप अवॉर्ड 2021 किया अपने नाम
Image
भारती एक्साा लाइफ इंश्योरेंस ने राष्ट्रीनय पुरस्कारर विजेता अभिनेत्री विद्या बालन को अपना ब्राण्ड एम्बेेसेडर बनाया इस सहयोग के माध्य म से, भारती एक्सार लाइफ ने ग्राहक से जुड़ाव मजबूत करने और जीवन बीमा के मामले में सोच-समझकर ज्या दा स्मावर्ट तरीके से आर्थिक फैसले लेने की जरूरत पर जोर देने का लक्ष्य तय किया है
Image
नर्मदा परिक्रमा पथ को सर्व सुविधा युक्त बनाया जाएगा-- मंत्री श्री वर्मा
हर जुबां पर बुंदेली ज़ायके का स्वाद चढ़ाने आ रहा बुंदेली शेफ सीजन-2 18 से 45 वर्ष तक की बुंदेली महिलाएं ले सकती हैं हिस्सा प्रतियोगिता में देश के किसी भी कोने से ले सकते हैं भाग बुंदेली शेफ विजेता को मिलेंगे 50 हजार रुपये तक के आकर्षक उपहार
Image