अबोध बालिका के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने वाले आरोपी को दोहरे मृत्युदंड की सजा।


इंदौर/उज्जैन विगत दिनों महू में भिक्षावृत्ति करके जीवन यापन करने वाले दंपत्ति की 4 वर्षीय अबोध बालिका का अपहरण कर वहशी दरिंदे ने उसके साथ दुष्कर्म कर हत्या कर लाश को फेंक दिया था ।मामले में आरोपी को दोहरे मृत्युदंड की सजा से दंडित किया गय।
प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती मौसमी तिवारी लोक अभियोजन मध्य प्रदेश के द्वारा बताया गया कि इंदौर में न्यायालय श्रीमती वर्षा शर्मा विशेष सत्र न्यायाधीश( पास्को एक्ट )इंदौर के द्वारा जिला अभियोजन अधिकारी इंदौर श्री मोहम्मद अकरम शेख, श्री आनंद नेमा सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी महू के सशक्त अभियोजन में थाना मऊ के अपराध क्रमांक 485/ 19 विशेष प्रकरण 46/19  में आरोपी अंकित विजयवर्गीय पिता कमल विजयवर्गीय 28 वर्ष निवासी प्रशांति हॉस्पिटल के सामने महू जिला इंदौर को दोषी पाते हुए भारतीय दंड विधान की धारा 363 में 5 वर्षका कारावास एवं 1000 रुपये का अर्थदंड ,धारा 366 (क) में 5 वर्ष का कठोर कारावास व 1000रुपये के अर्थदंड ,धारा 201 में 5 वर्ष का कारावास व 1000 रुपये के अर्थदंड, धारा 376ए बी में आजीवन कारावास एवं1000 रुपये अर्थदंड,धारा 376 ए  मे म्रत्यु दंड, धारा 302 में मृत्युदंड एवं अर्थदंड और धारा 5एम/6 पास्को एक्ट में आजीवन कारावास तथा1000रुपये अर्थदंड से दंडित किया गया ।बताया जाता है कि आरोपी ने सड़क किनारे माता पिता के पास हुई थी उस दौरान उसका अपहरण कर उसके साथ घृणित कर उसकी हत्या कर लाश को फेंक दिया था।


Popular posts
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
ताइक्वांडो प्रीमियर लीग की द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन दिसंबर 2023 में किया जाएगा • पुरुषों के लिए वेट कैटेगरी 55.1 किलोग्राम से 60.9 किलोग्राम होगी, जबकि महिलाओं के लिए 48.1 किलोग्राम से 53.9 किलोग्राम वेट कैटेगरी निर्धारित है • द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन 5, 6 और 7 दिसंबर 2023 को किया जाएगा
Image
दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण को क्वालिटी मार्क अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया गया
Image