भारत-पाकिस्तान सेमीफाइनल कल; टीम इंडिया उसके खिलाफ 10 साल से नहीं हारी

अंडर-19 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में मंगलवार को भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा। दोनों टीमें लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगी। पिछली बार 2018 में भारत ने पाकिस्तान को 203 रन से हराया था। दोनों टीमों के बीच हुए अब तक 8 मुकाबलों में भारत और पाकिस्तान ने 4-4 मैच जीते। टीम इंडिया उसके खिलाफ 8 साल से नहीं हारी। उसे पिछली हार 2010 में मिली थी। तब पाकिस्तान क्वार्टरफाइनल में 2 विकेट से जीता था।


टीम इंडिया अगर सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हरा देती है तो वह 7वीं बार फाइनल में पहुंचने में सफल हो जाएगी। वह पहली बार साल 2000 में फाइनल में पहुंचा था। तब चैम्पियन बना था। इसके बाद 2006 में उपविजेता, 2008 में विजेता, 2012 में विजेता, 2016 में उपविजेता और 2018 में विजेता बना था। दूसरी ओर, पाकिस्तान की टीम 5 बार फाइनल में पहुंची। वह 2004 और 2006 मे चैम्पियन बना था। 1988, 2010 और 2014 में उपविजेता बना था।


Popular posts
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण को क्वालिटी मार्क अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया गया
Image
न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल और लॉस एंजिल्स फिल्म अवार्ड्स में प्रशंसा बटोरने के बाद, रजित कपूर, मानव विज और साहिल मेहता अभिनीत 'बिरहा-द जर्नी बैक होम' अब 'द ओटावा इंडियन फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स' में चुनी गई है_
Image
The impact of stress on Psoriasis
Image