एससी/ एसटी एक्ट में हुए संशोधन के विरोध में करणी सेना मूल्य किया विरोध प्रदर्शन।


उज्जैन अनुसूचित जाति/ जनजाति नृशंसता निवारण अधिनियम में केंद्र सरकार  द्वारा किए गए अनपेक्षित संशोधन व तत्काल गिरफ्तारी के प्रावधान, पदोन्नति में आरक्षण के विरोध में रविवार को टावर चौक पर करणी सेना मूल ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदेश संगठन मंत्री जसवंत सिंह रुणजी के नेतृत्व में राजपूत करणी सेना मूल ,सपाक्स संगठन सहित विभिन्न स्वर्ण वर्गो ,पिछड़ा वर्ग के संगठनों के सदस्यों ने स्थानी टावर चौक पर केंद्र सरकार द्वारा अजा वर्ग के दबाव में आकर संशोधन करने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की।
 संगठन मंत्री ने बताया कि सरकार ने अधिनियम में आजा वर्ग के दबाव में आकर संशोधन किया है,जिससे देश के संविधान पर गहरी चोट लगने के साथ ही यह निर्णय घातक है ।आपने पदोन्नति में आरक्षण तत्काल समाप्त किया जाने तथा एससी एसटी एक्ट में तत्काल गिरफ्तारी का प्रावधान तत्काल समाप्त किए जाने की मांग करते हुए कहा कि यदि प्रावधान तत्काल समाप्त नहीं किया गया तो आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सहित नगरी निकाय चुनाव में करणी सेना द्वारा केंद्र सरकार के विरुद्ध मुखर होकर विरोध दर्ज कराया जाएगा ।व करणी सेना चुनाव आयोग से नोटा का बटन सुनिश्चित करने की मांग करेगी ।जिससे कि देश को आरक्षण के नाम पर पीछे धकेलने व समुदायों के विशेष विद्वेष में धकेलने वाली सरकार विभिन्न राजनीतिक पार्टियों को कड़ा सबक मिल सके।


Popular posts
विश्व कैंसर दिवस: घातक बीमारी से पीड़ित लोगों को खुशहाल और आरामदायक जिंदगी देने के लिए यूज़र्स दे रहे जागरुकता का संदेश
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
Cipla launches ‘Easylax L’, a sugar-free oral emulsion laxative for constipation relief The emulsion provides relief from constipation through the strength of Lactulose
Image
हर जुबां पर बुंदेली ज़ायके का स्वाद चढ़ाने आ रहा बुंदेली शेफ सीजन-2 18 से 45 वर्ष तक की बुंदेली महिलाएं ले सकती हैं हिस्सा प्रतियोगिता में देश के किसी भी कोने से ले सकते हैं भाग बुंदेली शेफ विजेता को मिलेंगे 50 हजार रुपये तक के आकर्षक उपहार
Image