जिला बदर आरोपी को 2 वर्ष का कारावास।

न्यायालय श्रीमान गौरव अग्रवाल, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जिला उज्जैन के न्यायालय द्वारा आरोपी अजय उर्फ अप्पी पिता रामचन्द्र, उम्र 24 वर्ष, निवासी-बापूनगर जिला उज्जैन को धारा 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम में आरोपी को 2 वर्ष सश्रम कारावास व 5,00/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी श्री मुकेश कुमार कुन्हारे ने बताया कि दिनंाक 23.12.2018 को थाना चिमनगंज के एएसआई आर.बी.सिंह चौहान, मय स्टाफ के साथ इलाका भ्रमण कर रहे थे तो बापू नगर चौराह पर मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि जिला बदर आरोपी अजय उर्फ अप्पी अपने घर आया हुआ है, सूचना की तस्दीक हेतु ए.एस.आई. मय आरक्षक के अजय के घर पर पहुॅची तथा घर का दरवाजा खुलवाया तो देखा अजय घर पर उपस्थित मिला। जिसने कहा कि कुछ समय पूर्व ही परिवार से मिलने के लिए आया था। आरोपी अजय को ए.डी.एम. महोदय के आदेश दिनांक 24.11.2018 को एक वर्ष की अवधि के लिए उज्जैन की सीमाओं से निष्कासित किया गया था। आरोपी द्वारा उक्त आदेश का उल्लघन कर उज्जैन में प्रवेश किया था उसके पास उज्जैन में आने की विशेष अनुमति नही थी इस पर आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया। थाना चिमनगंज द्वारा आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर संपूर्ण विवेचना उपरांत न्यायालय में अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया। 
दण्ड का प्रश्नः- अभियुक्त द्वारा निवेदन किया कि उसके प्रति सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाये, अभियोजन अधिकारी ने निवेदन किया कि अभियुक्त आदतन अपराधी है, अभियुक्त पर गंभीर किस्म के नौ प्रकरण पंजीबद्ध है तथा उस पर रासुका की कार्यवाही हो चुकी है इसलिये उसे अधिकतम दण्ड से दण्डित किया जाये। न्यायालय द्वारा अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर आरोपी को दण्डित किया गया। 
प्रकरण में शासन की ओर से श्री महेश चन्द्रावत, सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी, जिला उज्जैन द्वारा पैरवी की गई। 


             


Popular posts
Image
एक विशेष अभियान के माध्यम से ल्यूमिनस महिलाओं के लिए एनर्जी सेक्टर में क्राँति ला रहा है ~ ल्यूमिनस ने एक विशेष फिल्म निर्मित की है, जो एनर्जी सेक्टर से जुड़ने के लिए अधिक से अधिक महिलाओं को प्रोत्साहित करती है और इंडस्ट्री में महिलाओं द्वारा निभाई जा सकने वाली महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालती है
Image
ऑन द स्पॉट पूरी होगी विदेश में पढ़ने की चाहत, इंटरनेशनल स्टूडेंट्स एजुकेशन फेयर 2023 में मिलेंगे कई मौके मैरियट होटल इंदौर में रविवार 19 मार्च 2023 सुबह 10 से शाम 4 बजे तक मेगा फेयर निःशुल्क रजिस्ट्रेशन, विदेशी यूनिवर्सिटीज में स्कॉलरशिप व इंटर्नशिप के भरपूर अवसर 50 से अधिक इंटरनेशनल यूनिवर्सिटीज में सीधे प्रवेश का मौका
Image
दानापानी; भूख-प्यास मिटाने के लिए मेहमानों का छत पर स्वागत या मेरे घर भी प्यास बुझाने आएँगे मेहमान..... "बेज़ुबान हैं, तो क्या हुआ! प्यास हमें भी लगती है गर्मी आ चुकी है, अपनी छत पर हम पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करना भूलिएगा नहीं"
Image
साइट्रोन ने लॉन्च की नई ई-सी 3(Ë-C3) ऑल-इलेक्ट्रिक अब जयपुर के ला मेसन सिट्रोन फिजीटल शो में उपलब्ध है।
Image