नगरी निकाय एवं पंचायतों की मतदाता सूची प्रशिक्षण 25,26 ,27 फरवरी को।


 
उज्जैन 23 फरवरी। आगामी नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के लिये तैयार की जाने वाली फोटोयुक्त मतदाता सूची के संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग में 25, 26 और 27 फरवरी को सुबह 10 बजे से जिले के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रत्येक जिले से उप जिला निर्वाचन अधिकारी, एक तहसीलदार, 2 मास्टर ट्रेनर्स तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर्स को राज्य-स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। ये अधिकारी/कर्मचारी जिले के लिये मास्टर ट्रेनर्स होंगे तथा जिले के प्राधिकृत अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशिक्षण देंगे। 
 
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री डी.व्ही. सिहं ने जानकारी दी है कि 25 फरवरी को भोपाल, उज्जैन, नर्मदापुरम और चंबल संभाग के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी तरह 26 फरवरी को इंदौर, सागर, ग्वालियर और 27 फरवरी को जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। सभी प्रशिक्षणार्थियों को निर्धारित समय पर राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।


Popular posts
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
ताइक्वांडो प्रीमियर लीग की द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन दिसंबर 2023 में किया जाएगा • पुरुषों के लिए वेट कैटेगरी 55.1 किलोग्राम से 60.9 किलोग्राम होगी, जबकि महिलाओं के लिए 48.1 किलोग्राम से 53.9 किलोग्राम वेट कैटेगरी निर्धारित है • द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन 5, 6 और 7 दिसंबर 2023 को किया जाएगा
Image
दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण को क्वालिटी मार्क अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया गया
Image