उज्जैन
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अनसूईया गवली सिन्हा के अनुसार उज्जैन में आज दिनांक तक 322 व्यक्तियों का स्क्रीनिंग किया गया, 220 को आइसोलेशन में भेजा गया ।कोरोना संक्रमण के 55 संदिग्ध केस की जांच की गई , 14 नए मरीजों को माधव नगर अस्पताल में आइसोलेशन के लिए भर्ती किया गया। आज दिनांक तक लिए गए 55 सैंपल मेसे कुल 28 सैंपल नेगेटिव आए । पॉजिटिव की संख्या 3आज आए सैंपल की संख्या 1 है ।
यह मृतिका राबिया बी की पोती है ,एवं पूर्व में इंदौर में भर्ती पॉजिटिव कमालुद्दीन की पुत्री है। कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या 1 है
322 व्यक्तियों का किया स्क्रीनिंग ,220 को होम आइसोलेशन मैं भेजा। संदिग्ध केस की जांच, नए मरीजों को आइसोलेशन के लिए किया भर्ती ।