बड़नगर शहर में हो रही दूषित पेयजल की सप्लाई। लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा प्रतिकूल असर।



उज्जैन/बड़नगर तहसील के ग्राम कज़लाना मे बेराज बनने से चामला नदी का पानी शीव घाट के सामने बने नए बेराज (पाले )तक रूका होने से नदी मे नगर के  गंदे नालों का पानी  नदी मे मील रहा हे जिसके करण नदी का पानी दुषित हो रहा है।इसी पानी को जाफला बड़नगर फिलटर प्लांट तक पहुंचा कर पानी को फिलटर कर नगर मे पेयजल के रूप में सप्लाई किया जा रहा है। इस दूषित पानी को पीने से कई लोग बीमार हो रहे हैं। नगर पालिका को चाहिए कि  बेराज के पानी को नगर मे पेयजल के रूप में  वितरण नहीं करना चाहीए । तथा गंदे पानी की निकासी  कजलाना बेराज के बाहर तक पाईप लाईन डाल कर गंदे व दुषित  पानी को निकालना चाहीऐ ।
तथा नगर मे शुध्द पेयजल की सप्लाई लिखोदा जफला बेराज से प्रतिदिन करना चाहीए।


Popular posts
मध्य प्रदेश विपणन संघ और परिवहन एजेंसी की लापरवाही उजागर
Image
नए अध्ययन में सामने आया कि भारत में हर 10 में से 9 ग्राहक सुरक्षा रेटिंग वाली कार खरीदना चाहते हैं इस सर्वे को स्कोडा ऑटो इंडिया ने कमीशन किया और एनआईक्यू बेसेस ने पूरा किया। भारत में 92 प्रतिशत ग्राहक क्रैश के लिए टेस्ट की गई और सेफ्टी रेटिंग की कार चाहते हैं। 47.6 प्रतिशत भारतीय कार में अन्य विशेषताओं से ज्यादा महत्व सुरक्षा को देते हैं। कार खरीदने के निर्णय में क्रैश-रेटिंग प्राथमिकताओं की सूची में सबसे ऊपर है। कार खरीदने के निर्णय में फ्यूल एफिशियंसी तीसरे स्थान पर है। 91 प्रतिशत का मानना है कि सुरक्षा विशेषताओं के आधार पर कारों को प्रोत्साहन देना काफी प्रभावशाली होगा। बच्चों/पीछे की सीट पर बैठे लोगों के लिए पृथक सुरक्षा रेटिंग को लेकर केवल 30 प्रतिशत ग्राहक जागरुक हैं। कार खरीदने के लिए सबसे पसंदीदा क्रैश रेटिंग 5-स्टार क्रैश रेटिंग है।
Image