बड़नगर शहर में हो रही दूषित पेयजल की सप्लाई। लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा प्रतिकूल असर।



उज्जैन/बड़नगर तहसील के ग्राम कज़लाना मे बेराज बनने से चामला नदी का पानी शीव घाट के सामने बने नए बेराज (पाले )तक रूका होने से नदी मे नगर के  गंदे नालों का पानी  नदी मे मील रहा हे जिसके करण नदी का पानी दुषित हो रहा है।इसी पानी को जाफला बड़नगर फिलटर प्लांट तक पहुंचा कर पानी को फिलटर कर नगर मे पेयजल के रूप में सप्लाई किया जा रहा है। इस दूषित पानी को पीने से कई लोग बीमार हो रहे हैं। नगर पालिका को चाहिए कि  बेराज के पानी को नगर मे पेयजल के रूप में  वितरण नहीं करना चाहीए । तथा गंदे पानी की निकासी  कजलाना बेराज के बाहर तक पाईप लाईन डाल कर गंदे व दुषित  पानी को निकालना चाहीऐ ।
तथा नगर मे शुध्द पेयजल की सप्लाई लिखोदा जफला बेराज से प्रतिदिन करना चाहीए।