बड़नगर शहर में हो रही दूषित पेयजल की सप्लाई। लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा प्रतिकूल असर।



उज्जैन/बड़नगर तहसील के ग्राम कज़लाना मे बेराज बनने से चामला नदी का पानी शीव घाट के सामने बने नए बेराज (पाले )तक रूका होने से नदी मे नगर के  गंदे नालों का पानी  नदी मे मील रहा हे जिसके करण नदी का पानी दुषित हो रहा है।इसी पानी को जाफला बड़नगर फिलटर प्लांट तक पहुंचा कर पानी को फिलटर कर नगर मे पेयजल के रूप में सप्लाई किया जा रहा है। इस दूषित पानी को पीने से कई लोग बीमार हो रहे हैं। नगर पालिका को चाहिए कि  बेराज के पानी को नगर मे पेयजल के रूप में  वितरण नहीं करना चाहीए । तथा गंदे पानी की निकासी  कजलाना बेराज के बाहर तक पाईप लाईन डाल कर गंदे व दुषित  पानी को निकालना चाहीऐ ।
तथा नगर मे शुध्द पेयजल की सप्लाई लिखोदा जफला बेराज से प्रतिदिन करना चाहीए।


Popular posts
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
ताइक्वांडो प्रीमियर लीग की द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन दिसंबर 2023 में किया जाएगा • पुरुषों के लिए वेट कैटेगरी 55.1 किलोग्राम से 60.9 किलोग्राम होगी, जबकि महिलाओं के लिए 48.1 किलोग्राम से 53.9 किलोग्राम वेट कैटेगरी निर्धारित है • द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन 5, 6 और 7 दिसंबर 2023 को किया जाएगा
Image
दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण को क्वालिटी मार्क अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया गया
Image