दादा का एटीएम कार्ड चुराकर रुपए निकालने वाले पोते को न्यायालय उठने तक की सजा व5000 रुपए का अर्थदंड।

 न्यायालय माननीय श्रीमान एम.पी. नामदेव, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी महिदपुर, जिला उज्जैन के न्यायालय द्वारा आरोपी फूलसिंह पिता यशवंत राजपूत, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम आजमाबाद, थाना राघवी, तहसील महिदपुर जिला उज्जैन को धारा 380 भादवि में न्यायालय उठने तक का कारावास एवं 5,000/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।


 अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी श्री मुकेश कुमार कुन्हारे ने अभियोजन घटना अनुसार बताया कि अभियोजन घटना संक्षेप में इस प्रकार है कि दिनांक 21/09/2019 को फरियादी भंवरसिंह राजपूत ने थाना महिदपुर पर उपस्थित होकर इस आशय की एक लिखित शिकायत प्रस्तुत की कि उसका भीमाखेड़ा स्थित ऐक्सिस बैंक में बचत खाता है और इसी खाते का बैंक शाखा द्वारा ए0टी0एम0 कार्ड जारी किया गया है तथा उक्त बचत खाते में दिनांक 11/07/2019 की स्थिति में 3,89,701 रूपए जमा थे जिसमें से उसने दिनांक 14/08/2019 को 50 हजार रूपए बैंक से निकाले थे तथा शेष राशि खाते में जमा थी और उक्त खाते का ए0टी0एम0 उसने उसके घर पेटी में रखा था जिसे कोई अज्ञात बदमाश चोरी करके ले गया और चोरी किए गए ए0टी0एम0 से दिनांक 21/08/2019 को 1000 रूपए भगतसिंह चौक, महिदपुर स्थित बैंक ऑफ इण्डिया के ए0टी0एम0 से निकाले तथा उसके बाद घट्टिया, सुरासा, उज्जैन स्थित ए0टी0एम0 से दिनांक 27/08/2019 से दिनांक 03/09/2019 तक 10 हजार रूपए निकाले गए और इस प्रकार कुल 3,21,000 रूपए निकाल लिए हैं। उसके परिवार में गमी होने से उसने दिनांक 11/09/2019 को 50 हजार रूपए निकालने वह गया, किन्तु उसके खाते में राशि नहीं होने से बैंक द्वारा उसे मात्र 45 हजार रूपए ही दिए गए, तब उसने खाते की जानकारी निकाली तो उसे मालूम पड़ा कि कोई अज्ञात बदमाश ने उसका ए0टी0एम0 कार्ड चोरी करके धोखाधड़ी व छलपूर्वक उसके खाते से 3,21,000 रूपए ए0टी0एम0 के माध्यम से निकाल लिए हैं। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना महिदपुर द्वारा आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर, आवश्यक अनुसंधान पश्चात् आरोपी के विरूद्ध अभियोग पत्र धारा 420, 380 भादविमाननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। अनुसंधान के दौरान आरोपी फूलसिंह से फरियादी का एटीएम कार्ड तथा नगद 02 लाख रूपये जप्त किये गये थे। 


 फरियादी भंवरसिंह जो कि आरोपी के रिश्ते में दादा है इस कारण उससे राजीनामा कर लिया था। राजीनामा के आधार पर अभियुक्त फूलसिंह को धारा 420 भादवि में दोषमुक्त किया गया है। माननीय न्यायालय द्वारा अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर आरोपीगण को दण्डित किया गया। 


 प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी एडीपीओ श्री देवेन्द्र जोशी, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी, महिदपुर, जिला उज्जैन द्वारा की गई। 


               


Popular posts
Image
एक विशेष अभियान के माध्यम से ल्यूमिनस महिलाओं के लिए एनर्जी सेक्टर में क्राँति ला रहा है ~ ल्यूमिनस ने एक विशेष फिल्म निर्मित की है, जो एनर्जी सेक्टर से जुड़ने के लिए अधिक से अधिक महिलाओं को प्रोत्साहित करती है और इंडस्ट्री में महिलाओं द्वारा निभाई जा सकने वाली महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालती है
Image
ऑन द स्पॉट पूरी होगी विदेश में पढ़ने की चाहत, इंटरनेशनल स्टूडेंट्स एजुकेशन फेयर 2023 में मिलेंगे कई मौके मैरियट होटल इंदौर में रविवार 19 मार्च 2023 सुबह 10 से शाम 4 बजे तक मेगा फेयर निःशुल्क रजिस्ट्रेशन, विदेशी यूनिवर्सिटीज में स्कॉलरशिप व इंटर्नशिप के भरपूर अवसर 50 से अधिक इंटरनेशनल यूनिवर्सिटीज में सीधे प्रवेश का मौका
Image
दानापानी; भूख-प्यास मिटाने के लिए मेहमानों का छत पर स्वागत या मेरे घर भी प्यास बुझाने आएँगे मेहमान..... "बेज़ुबान हैं, तो क्या हुआ! प्यास हमें भी लगती है गर्मी आ चुकी है, अपनी छत पर हम पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करना भूलिएगा नहीं"
Image
साइट्रोन ने लॉन्च की नई ई-सी 3(Ë-C3) ऑल-इलेक्ट्रिक अब जयपुर के ला मेसन सिट्रोन फिजीटल शो में उपलब्ध है।
Image