जुआरियों के अड्डे पर छापा मारकर क्राइम ब्रांच की टीम ने आधा दर्जन जुआरियों को किया गिरफ्तार, हजारों की नगदी व ताश पत्ती जप्त।


उज्जैन  क्राइम ब्रांच  की टीम ने थाना जीवाजी गंज क्षेत्र में पिछले  काफी लंबे समय से चल रहे , जुए के अड्डे पर दबिश देकर आधा दर्जन जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया है। 
उज्जैन पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रमोद सोनकर के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर की सूचना पर थाना जीवाजी गंज क्षेत्र के पहलवान पीर के टेकरे  पर जुआ खेलते आधा दर्जन जुआरियों को दबोच लिया।  पुलिस के अनुसार मुखबिर के द्वारा कई दिनों से सूचना मिल रही थी।  की क्षेत्र में  बड़ी संख्या में जुआरी अवैध रूप से  ताश पत्ती का जुआ  खेल कर  हजारों की हार जीत कर रहे है  इसके मद्देनजर बुधवार दोपहर क्राइम ब्रांच की टीम ने दबिश दी और 16350 रुपए नगद , ताश की गड्डी आदी सामग्रियां जप्त की।


गिरफ्तार किए गए आरोपीयों मे
सुनील पिता कैलाश माली उम्र 34 वर्ष गणेश कालोनी जयसिंहपुरा ,
पप्पू पिता रईस मुलतानी उम्र35 वर्ष ,अबदुल पिता हबीब खाँ उम्र 40 वर्ष मों.रफीक पिता मो हनीफ उम्र 40 वर्ष निवासी पहलवान पीर का टेकरा थाना जीवाजीगंज , मुनीम सिंह पिता हरनाम सिंह उम्र 47 वर्ष उद्योगपुरी ,मदन  पिता भागीरथ बलाई उम्र 35 वर्ष खेडा खजूरिया शामिल है।


Popular posts
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण को क्वालिटी मार्क अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया गया
Image
न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल और लॉस एंजिल्स फिल्म अवार्ड्स में प्रशंसा बटोरने के बाद, रजित कपूर, मानव विज और साहिल मेहता अभिनीत 'बिरहा-द जर्नी बैक होम' अब 'द ओटावा इंडियन फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स' में चुनी गई है_
Image
The impact of stress on Psoriasis
Image