उज्जैन एक मार्च। कोरोना वायरस से सुरक्षा के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अनुसुईया गवली सिन्हा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा गत दिवस उज्जैन रेलवे स्टेशन पर जाकर प्रबंधक रेलवे स्टेशन से चर्चा की गई। आने वाले यात्रियों को जागरूक करने के उद्देश्य से ऑडियो चलाये जाने एवं चयनित स्थानों पर कोरोना वायरस से जागरूक करने वाले फ्लेक्स लगाने हेतु रेलवे के प्रबंधक से निवेदन किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा नानाखेड़ा बस स्टेण्ड का भी भ्रमण किया एवं वहां पर उपलब्ध 108 एम्बुलेंस को भी कोरोना वायरस को लेकर जन-जागृति हेतु ऑडियो चलाने हेतु कहा गया। साथ ही रेलवे स्टेशन व नानाखेड़ा बस स्टेण्ड पर उपस्थित लोगों को उनके द्वारा कोरोना वायरस के संबंध मे जानकारी प्रदान की गई। आम लोगों से चर्चा के दौरान कोरोना वायरस के सामान्य लक्षणों एवं सावधानियों के संबंध मे चर्चा की।
करोना वायरस जागृति हेतु चिकित्सकों ने किया बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन का भ्रमण।