केंद्रीय जेल भैरव गढ़ से 475 बंदियों को 60 दिन के पैरोल पर छोड़ा। गंतव्य तक पहुंचाने के लिए किया 10 बसों का इंतजाम।


पैरोल पर छूटे बंदीयो की जिला प्रशासन  वह पुलिस ने कि मदद।


उज्जैन केंद्रीय जेल भैरवगढ़ से कोरोनावायरस के चलते लगभग 475 बंदीयों को 60 दिन के लिए पैरोल पर छोड़ा गया।
जेल सुप्रिडेंट श्रीमती अलका सोनकर ने
  बताया कि  जिलाधीश शशांक शशांक मिश्र और पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर द्वारा जेल में बंद बंदियों को पैरोल पर 2 महीने के लिए छोड़े जाने पर उनकी जाने की व्यवस्था की गई ।पैरोल पर छोड़े गए बंदियों ने जेल प्रशासन, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए उनको धन्यवाद दिया। बंदियों के लिए 10 बसें लगाई गई बंदियो को जेल सुरक्षाकर्मी के साथ  उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया।
बंदियों को छोड़े जाने से पूर्व जेल सुप्रिडेंट श्रीमती अलका सोनकर द्वारा समझाया गयाकि वे घर पर ही रहने और साफ सफाई रखे व घर से बाहर नहीं निकलने कि बात कहते हुए बस में बिठाकर रवाना किया । बंदीयो ने जेल सुप्रिडेंट   के उद्बोधन को ईमानदारी से पालन करने का वादा किया।