निर्धारित समयानुसार होगी भस्म आरती एवं अन्य आरतियां,दर्शनार्थियों की होगी स्क्रीनिंग ।
उज्जैन महाकालेश्वर मन्दिर में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन करने आते हैं। स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए आम श्रद्धालुओं के हित एवं कोरोना वायरस के संक्रमण से जान-माल को सुरक्षित रखने के लिये शासन द्वारा जारी एडवायजरी के अनुसरण में श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री एसएस रावत ने आज महाकाल मन्दिर के कंट्रोल रूम में मन्दिर के समस्त पुजारी, पुरोहितों से चर्चा कर निर्णय लिया गया कि आगामी आदेश तक गर्भगृह एवं महाकाल भगवान की प्रतिदिन प्रात: होने वाली भस्म आरती में श्रद्धालुओं का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित किया है। परम्परा अनुसार महाकाल मन्दिर में भगवान महाकाल की भस्म आरती एवं अन्य आरतियां निर्धारित परम्परा अनुसार पुजारी-पुरोहितों के द्वारा की जायेगी। मन्दिर में प्रवेश करने वाले समस्त दर्शनार्थियों की प्रवेश द्वारों पर स्क्रीनिंग की जायेगी। इस सम्बन्ध में प्रशासक श्री एसएस रावत ने आज महाकाल मन्दिर के कंट्रोल रूम में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से भी चर्चा कर जानकारी दी। मन्दिर प्रबंध समिति के प्रशासक एवं अपर कलेक्टर श्री एसएस रावत ने मन्दिर के समस्त पुजारी, पुरोहित एवं उनके प्रतिनिधियों से विस्तार से चर्चा उपरान्त कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु आगामी आदेश तक गर्भगृह में आम श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित किया है। महाकाल मन्दिर में आने वाले समस्त दर्शनार्थियों का प्रवेश प्रात: 6 बजे से निर्धारित किया जाकर चलायमान व्यवस्था से भगवान महाकाल के दर्शन करायेंगे। मन्दिर परिसर स्थित अन्य मन्दिरों में बांधे जाने वाले रक्षासूत्र, कलावा, धागे, डोरे इत्यादि बांधने पर पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है।