कृषि मंत्री यादव ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना के चेक किए वितरित।


प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सचिन यादव ने  अपने अल्प प्रवास के दौरान जय किसान फसल ऋण माफी योजना के कार्यक्रम में भाग लेने घटिया पहुंचे । यहां आपने भाजपा को बताया पैसे पर राजनीति करने वाले भाजपाईयों का कोई जनाधार नहीं रहा है।
 घटिया तहसील मैं आयोजित कार्यक्रम में मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा वचन पत्र में किए गए वादों के अनुसार लगातार किसानों का कर्जा माफ क्या जा रहा है । सरकार द्वारा कर्ज माफी के दूसरे चरण में आज घटिया के साथ-साथ पूरे मध्यप्रदेश में 2000000 किसानों का 7000 करोड़ से ज्यादा का फसल बीमा माफ किया गया जिसकी शुरुआत घटिया विधानसभा से की गई है। कृषि मंत्री ने बताया कि कुछ दिन बाद तीसरे चरण में 2 लाख से अधिक का कर्ज माफ किए जाना संभव है।
कृषि मंत्री ने मीडिया से चर्चा में बताया कि भाजपा के लोग तो पैसे की राजनीति करते हैं और पैसों की राजनीति करने वालों का कोई जनादेश नहीं होता है और कोई भी सम्मान नहीं करता है यह मध्य प्रदेश की जनता समझ गई है।
कार्यक्रम में विधायक रामलाल मालवीय ,जिला अध्यक्ष कमल पटेल, मनोहर बैरागी, शेरू पटेल आदि कई कांग्रेस नेता मौजूद थे।


Popular posts
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
Unlocking the Power of Homeopathy: Naturally Treat PCOS-Induced Hair Loss Without Side Effects
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
ताइक्वांडो प्रीमियर लीग की द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन दिसंबर 2023 में किया जाएगा • पुरुषों के लिए वेट कैटेगरी 55.1 किलोग्राम से 60.9 किलोग्राम होगी, जबकि महिलाओं के लिए 48.1 किलोग्राम से 53.9 किलोग्राम वेट कैटेगरी निर्धारित है • द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन 5, 6 और 7 दिसंबर 2023 को किया जाएगा
Image
अनंतविजय जोशी ने बताया; कैसे पड़ा 'ये काली काली आंखें' के गोल्डन का नाम
Image