कृषि मंत्री यादव ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना के चेक किए वितरित।


प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सचिन यादव ने  अपने अल्प प्रवास के दौरान जय किसान फसल ऋण माफी योजना के कार्यक्रम में भाग लेने घटिया पहुंचे । यहां आपने भाजपा को बताया पैसे पर राजनीति करने वाले भाजपाईयों का कोई जनाधार नहीं रहा है।
 घटिया तहसील मैं आयोजित कार्यक्रम में मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा वचन पत्र में किए गए वादों के अनुसार लगातार किसानों का कर्जा माफ क्या जा रहा है । सरकार द्वारा कर्ज माफी के दूसरे चरण में आज घटिया के साथ-साथ पूरे मध्यप्रदेश में 2000000 किसानों का 7000 करोड़ से ज्यादा का फसल बीमा माफ किया गया जिसकी शुरुआत घटिया विधानसभा से की गई है। कृषि मंत्री ने बताया कि कुछ दिन बाद तीसरे चरण में 2 लाख से अधिक का कर्ज माफ किए जाना संभव है।
कृषि मंत्री ने मीडिया से चर्चा में बताया कि भाजपा के लोग तो पैसे की राजनीति करते हैं और पैसों की राजनीति करने वालों का कोई जनादेश नहीं होता है और कोई भी सम्मान नहीं करता है यह मध्य प्रदेश की जनता समझ गई है।
कार्यक्रम में विधायक रामलाल मालवीय ,जिला अध्यक्ष कमल पटेल, मनोहर बैरागी, शेरू पटेल आदि कई कांग्रेस नेता मौजूद थे।


Popular posts
Image
एक विशेष अभियान के माध्यम से ल्यूमिनस महिलाओं के लिए एनर्जी सेक्टर में क्राँति ला रहा है ~ ल्यूमिनस ने एक विशेष फिल्म निर्मित की है, जो एनर्जी सेक्टर से जुड़ने के लिए अधिक से अधिक महिलाओं को प्रोत्साहित करती है और इंडस्ट्री में महिलाओं द्वारा निभाई जा सकने वाली महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालती है
Image
ऑन द स्पॉट पूरी होगी विदेश में पढ़ने की चाहत, इंटरनेशनल स्टूडेंट्स एजुकेशन फेयर 2023 में मिलेंगे कई मौके मैरियट होटल इंदौर में रविवार 19 मार्च 2023 सुबह 10 से शाम 4 बजे तक मेगा फेयर निःशुल्क रजिस्ट्रेशन, विदेशी यूनिवर्सिटीज में स्कॉलरशिप व इंटर्नशिप के भरपूर अवसर 50 से अधिक इंटरनेशनल यूनिवर्सिटीज में सीधे प्रवेश का मौका
Image
दानापानी; भूख-प्यास मिटाने के लिए मेहमानों का छत पर स्वागत या मेरे घर भी प्यास बुझाने आएँगे मेहमान..... "बेज़ुबान हैं, तो क्या हुआ! प्यास हमें भी लगती है गर्मी आ चुकी है, अपनी छत पर हम पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करना भूलिएगा नहीं"
Image
साइट्रोन ने लॉन्च की नई ई-सी 3(Ë-C3) ऑल-इलेक्ट्रिक अब जयपुर के ला मेसन सिट्रोन फिजीटल शो में उपलब्ध है।
Image