मामला करणी सेना के पदाधिकारी के साथ मारपीट , किया थाने का घेराव, आरोपियों ने मांगी माफी, मामला शांत।

उज्जैन/ 4 दिन पहले दताना मताना के समीप जावरा के भाजपा विधायक राजेंद्र कुमार पांडे के चौपाया वाहन से मासूम बच्चे दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे इस मामले में विधायक के द्वारा संजीवनी अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया था जहां से घायल उपचार हेतु इंदौर के वेदांता ले जाया गया था।
बताते हैं कि संजीवनी अस्पताल में विधायक के साथ करणी सेना का पदाधिकारी मौजूद था जिसके साथ घायल बच्ची के परिजन जो कि मुस्लिम समाज से थे उनके द्वारा मारपीट की गई थी। इस मामले को लेकर करणी सेना के द्वारा पुलिस प्रशासन पर यह दबाव बनाया जा रहा था कि करणी सेना के पदाधिकारी के साथ मारपीट करने वाले युवकों को थाने बुलवाकर माफी मंगवाई जाए। लेकिन प्रशासन के द्वारा मामले में गंभीरता नहीं दिखाने पर करणी सेना के पदाधिकारी आरोपी दो मुस्लिम युवकों उनके परिजनों से बातचीत कर थाने ले आए तथा दो अन्य को भी थाने पर बुलवाने के लिए पुलिस पर दबाव बनाया किंतु दो युवकों के थाने पर नहीं पहुंचने से मामला बिगड़ गया हो करणी सेना ने अल्टीमेटम देते हुए शाम को माधव नगर थाना घेर लिया। यहां पर जो गौर करने योग्य बातें हुआ यह कि करणी सेना के पदाधिकारी मुस्लिम युवकों से केवल माफी की बात कर रहे हैं जबकि पुलिस उन्हें गिरफ्तार करना चाहती है जिससे यहां पर मामला गरमा गया और करीब 2 घंटे तक करणी सेना की भीड़ माधवनगर थाने को धीरे रखें। माधव नगर थाने पर सीएसपी श्री नेगी थाना प्रभारी श्री मोदी भारी पुलिस बल के साथ मौजूद थे जिन्होंने करणी सेना के पदाधिकारियों से चर्चा कर मामले को फुल जाने का प्रयास किया।


Popular posts
Image
एक विशेष अभियान के माध्यम से ल्यूमिनस महिलाओं के लिए एनर्जी सेक्टर में क्राँति ला रहा है ~ ल्यूमिनस ने एक विशेष फिल्म निर्मित की है, जो एनर्जी सेक्टर से जुड़ने के लिए अधिक से अधिक महिलाओं को प्रोत्साहित करती है और इंडस्ट्री में महिलाओं द्वारा निभाई जा सकने वाली महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालती है
Image
ऑन द स्पॉट पूरी होगी विदेश में पढ़ने की चाहत, इंटरनेशनल स्टूडेंट्स एजुकेशन फेयर 2023 में मिलेंगे कई मौके मैरियट होटल इंदौर में रविवार 19 मार्च 2023 सुबह 10 से शाम 4 बजे तक मेगा फेयर निःशुल्क रजिस्ट्रेशन, विदेशी यूनिवर्सिटीज में स्कॉलरशिप व इंटर्नशिप के भरपूर अवसर 50 से अधिक इंटरनेशनल यूनिवर्सिटीज में सीधे प्रवेश का मौका
Image
दानापानी; भूख-प्यास मिटाने के लिए मेहमानों का छत पर स्वागत या मेरे घर भी प्यास बुझाने आएँगे मेहमान..... "बेज़ुबान हैं, तो क्या हुआ! प्यास हमें भी लगती है गर्मी आ चुकी है, अपनी छत पर हम पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करना भूलिएगा नहीं"
Image
साइट्रोन ने लॉन्च की नई ई-सी 3(Ë-C3) ऑल-इलेक्ट्रिक अब जयपुर के ला मेसन सिट्रोन फिजीटल शो में उपलब्ध है।
Image