महाकाल मंदिर की सफाई व्यवस्था में आया सुधार।

 
उज्जैन श्री महाकालेश्वर मन्दिर में पहले से अब साफ-सफाई और बेहतर हुई है। साफ-सफाई की समय-समय पर कलेक्टर श्री शशांक मिश्र तथा मन्दिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री एसएस रावत मॉनीटरिंग कर रहे हैं। मन्दिर में पूर्व में भोपाल की बीवीजी इण्डिया लिमिटेड को साफ-सफाई का ठेका दिया था। अब वर्तमान में 29 फरवरी 2020 की रात्रि 10 बजे के बाद से भोपाल की कृष्णा सिक्योरिटी एण्ड लेबर सप्लायर्स सर्विस प्रा.लि. को ठेका दिया गया है। नई कंपनी ने साफ-सफाई के काम में और बेहतर करने का कार्य किया जा रहा है। नई कंपनी के द्वारा आधुनिक तकनीकी उपकरणों से मन्दिर परिसर में साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा है। साफ-सफाई में अत्याधुनिक भाप वाली मशीन से भी सफाई की जा रही है, ताकि और मन्दिर की बेहतर सफाई की जा सके। बाहर से आने वाले श्रद्धालु महाकाल मन्दिर की साफ-सफाई से  संतुष्ट दिखाई दे रहे हैं और वे मन्दिर की सफाई व्यवस्था का एक अच्छा सन्देश लेकर जाते हैं। मन्दिर की प्रभारी सुरक्षा अधिकारी श्रीमती रूबी यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि अत्याधुनिक मशीन में सिंगल डिस्क स्क्रबिंग, ऑटो स्क्रबर, इण्डस्ट्रीयल वेक्यूम क्लिनर, वेट एण्ड ड्राय वेक्यूम क्लिनर, हाई प्रेशर जेट, हैण्ड स्क्रबर, स्टीम प्रेशर आदि मशीनों से मन्दिर परिसर में साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा है। नई कंपनी की मैनेजमेंट टीम पिछले चार दिनों से व्यवस्था संभाले हुए है। कंपनी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री ऋषिका आहुजा, श्री अंकुर गुप्ता एवं उनकी टीम साफ-सफाई के बारे में सफाईकर्मियों को दिशा-निर्देश दे रहे हैं।


Popular posts
Image
एक विशेष अभियान के माध्यम से ल्यूमिनस महिलाओं के लिए एनर्जी सेक्टर में क्राँति ला रहा है ~ ल्यूमिनस ने एक विशेष फिल्म निर्मित की है, जो एनर्जी सेक्टर से जुड़ने के लिए अधिक से अधिक महिलाओं को प्रोत्साहित करती है और इंडस्ट्री में महिलाओं द्वारा निभाई जा सकने वाली महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालती है
Image
ऑन द स्पॉट पूरी होगी विदेश में पढ़ने की चाहत, इंटरनेशनल स्टूडेंट्स एजुकेशन फेयर 2023 में मिलेंगे कई मौके मैरियट होटल इंदौर में रविवार 19 मार्च 2023 सुबह 10 से शाम 4 बजे तक मेगा फेयर निःशुल्क रजिस्ट्रेशन, विदेशी यूनिवर्सिटीज में स्कॉलरशिप व इंटर्नशिप के भरपूर अवसर 50 से अधिक इंटरनेशनल यूनिवर्सिटीज में सीधे प्रवेश का मौका
Image
दानापानी; भूख-प्यास मिटाने के लिए मेहमानों का छत पर स्वागत या मेरे घर भी प्यास बुझाने आएँगे मेहमान..... "बेज़ुबान हैं, तो क्या हुआ! प्यास हमें भी लगती है गर्मी आ चुकी है, अपनी छत पर हम पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करना भूलिएगा नहीं"
Image
साइट्रोन ने लॉन्च की नई ई-सी 3(Ë-C3) ऑल-इलेक्ट्रिक अब जयपुर के ला मेसन सिट्रोन फिजीटल शो में उपलब्ध है।
Image