महाकाल मंदिर में भस्म आरती में अनाधिकृत प्रवेश कराने वाले 7 सिक्योरिटी गार्ड पकड़ाये।


 
उज्जैन 02 मार्च 2020 । श्री महाकालेश्वर मंदिर में भस्मार्ती के दौरान अनाधिकृत रूप से महाकालेश्वर मंदिर के निर्गम द्वार से दर्शनार्थियों को प्रवेश करवाने वाले 7 सिक्युरिटी गार्ड को पकड़ा गया और तत्काल प्रभाव से सेवा पृथक किया गया है । 
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री एस.एस. रावत को मंदिर में भस्मार्ती के दौरान निर्गम द्वार से अनाधिकृत रूप से रुपये लेकर दर्शनार्थियों को प्रवेश कराने के सम्बंध में शिकायत प्राप्त हो रही थी। श्री रावत द्वार इस सम्बंध में कार्यवाही की गई । 


मंदिर समिति के अधिकारी ने बताया कि, शिकायत के आधार पर मंदिर के कंट्रोल रूम से सी.सी.टी.वी. के माध्यम से सतत नज़र रखी जा रही थी। इस दौरान मंदिर  सुरक्षा एजेंसी एस. आई.एस के सात सिक्युरिटी गार्ड संदिग्ध गतिविधियों में संलग्न दिखाई दिए।  


सिक्युरिटी गार्ड विक्रम सिंह, पप्पू सिंह, जय सिंह, सुरेंद्र मीणा, शिवराज अहिरवार व चंद्रकांता को अलग-अलग समय मे दर्शनार्थियों को मंदिर के निर्गम द्वार से भस्मार्ती में प्रवेश करवाते देखा गया। 
जिस पर सभी को बुलाकर उनसे बात की गई व उनके द्वारा लिखित में इस बात को कबूला गया कि उनके द्वारा मंदिर में अनाधिकृत प्रवेश करवाया गया है । 
सभी गार्डो को तत्काल प्रभाव से मंदिर से हटाया गया है और साथ ही एस. आई.एस. कंपनी को उन पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए चेतावनी जारी की गईं है।
श्री महाकालेश्वर मंदिर के कंट्रोल रूम द्वारा सतत मंदिर की गतिविधियों पर नज़र रखी जा रही है।


 


Popular posts
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण को क्वालिटी मार्क अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया गया
Image
न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल और लॉस एंजिल्स फिल्म अवार्ड्स में प्रशंसा बटोरने के बाद, रजित कपूर, मानव विज और साहिल मेहता अभिनीत 'बिरहा-द जर्नी बैक होम' अब 'द ओटावा इंडियन फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स' में चुनी गई है_
Image
The impact of stress on Psoriasis
Image