महिला का हाथ तोड़ने वाले आरोपी की सजा की अपील को न्यायालय ने कायम रखा।

 न्यायालय श्रीमान एस.सी. पाल, अपर सत्र न्यायाधीश महोदय, तराना, जिला उज्जैन के न्यायालय द्वारा आरोपी मांगीलाल पिता मोतीलाल, उम्र-50 वर्ष, निवासी-विजयगंजमण्डी जिली देवास, की धारा 325 भादवि में आरोपी को 01 वर्ष का सश्रम कारावास व 1,000/- रूपये के अर्थदण्ड की सजा को यथावत रखा। 
 उप-संचालक (अभियोजन) डॉ साकेत व्यास ने बताया कि न्यायालय श्री श्रीकृष्ण डागलिया न्यायिक मजिस्ट्ेट प्रथम श्रेणी तराना जिला उज्जैन के न्यायालय द्वारा आपराधिक प्रकरण में निर्णय दिनांक 14.09.2018 में आरोपी मांगीलाल को धारा 325 भा.दसं. के तहत 1 वर्ष के सश्रम कारावास तथा 1000/-रूपये के अर्थदंड से दंडित किया गया था। जिससे व्यथित होकर आरोपी द्वारा अपील प्रस्तुत की गई थीं। अपील न्यायालय श्रीमान एस.सी. पाल, अपर सत्र न्यायाधीश महोदय, तराना, जिला उज्जैन के द्वारा अपील का निराकरण कर विचारण न्यायालय श्री श्रीकृष्ण डागलिया के निर्णय में आरोपी को दी गई सजा को यथावत रखा है। 
 अभियोजन घटना इस प्रकार है कि दिनांक 05.08.2013 को फरियादी सौरमबाई ने थाना कायथा उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि आज सुबह सुनीताबाई व गीताबाई देवरानी जठानी आपस मे लड रही थी तो फरियादीया सौरमबाई समझाने गई तो सुनीता के पिता मांगीलाल मंडी वाले ने फरियादीया को लकडी से मारा जिससे उसके बाये हाथ मे चोट लगी। पुलिस थाना कायथा द्वारा रिपोर्ट पर से अदम चेक दर्ज कर फरियादी सौरमबाई का मेडिकल व एक्सरे करवाया गया। एक्स रे रिपोर्ट  मे फरियादी के हाथ मे फ्रेक्चर आया जो अपराध धारा 325 भादवि का दण्डनीय पाया जाने से असल कायमी की गई तथा विवेचना उपरांत अभियोग पत्र माननीय न्यायालय में पेश किया। 
 प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री डी.के.नागर, एजीपी, जिला उज्जैन द्वारा की गई।  
                      
          


Popular posts
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
कल की सेहत के लिए स्वस्थ होने के लिए उपयुक्त हैं
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण को क्वालिटी मार्क अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया गया
Image