मंदिर से दर्शन करके लौट रही महिला के गले से बदमाश ने चेन झपटी।


प्राप्त जानकारी के अनुसार सेठी नगर निवासी इला पति  महेश खंडेलवाल 55 वर्ष  दशहरा मैदान स्थित  दुर्गा मंदिर से दर्शन कर लौट रही थी तभी दसहरा मैदान मार्ग पर बाइक से आए बदमाशों ने महिला के गले से चेन झपट ली।  और वारदात को अंजाम देकर भाग निकले ।
महिला दशहरा मैदान मार्ग पर बैंक आफ इंडिया के समीप किराना दुकान संचालित करती है महिला ने घटना के बाद पुलिस को जानकारी जरूर दी थी लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई। जाता है कि महिला प्रतिदिन दसहरा मैदान स्थित दुर्गा माता मंदिर पर दर्शन करने जाती है, महिला की सास की तबीयत ठीक नहीं होने से अस्पताल में भर्ती है इसलिए अस्पताल जाने की जल्दी में दर्शन कर लौट रही थी तभी संजीविनी अस्पताल की तरफ से बाइक सवार दो बदमाश आए और बाइक  लहराई जिससे महिला घबरा गई तभी पीछे बैठे बदमाश ने गले से चेन झपट ली और फिर वे नेहरू उघान के रास्ते से भाग गए । महिला ने बताया कि बाइक चला रहा बदमाश ग्रीन टी शर्ट में था ,व पीछे बैठा साथी काली टी शर्ट पहना था ।सामने आने पर पहचाना ही लूंगी घटना की सूचना के बाद माधव नगर टी आई मोदी ही मौके पर पहुंचे ।लेकिन महिला ने रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई ।बताया जाता है कि चैन एक तोला वजनी थी।