उज्जैन महाकाल थाना क्षेत्र में अडी बाजी करने व दुकान में आग लगाने वाले आरोपियों ने क्षेत्र में वाहनों में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया था ।मामले में महाकाल थाना पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका क्षेत्र में जुलूस निकाला ताकि लोगों में बदमाशों का खौफ खत्म हो जाए, बदमाशों से
घटनास्थल तस्दीक कराया गया ।गिरफ्तार चार आरोपियों में से दो आरोपी नाबालिग है ,एक आरोपी सनी उर्फ फोटो फरार है जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है जा रही है ।
ऑडी बाजी करने वाले बदमाशों का पुलिस ने निकाला जुलूस।