पाटीदार नर्सिंग हॉस्टल की छात्रा को ब्लैकमेल करने वाला युवक गिरफ्तार।


पाटीदार नर्सिंग हॉस्टल की थर्ड ईयर की छात्रा से 4 वर्ष पहले हॉस्टल में ही पढ़ने वाले एक युवक ने मित्रता की तथा छात्रा से संपर्क बनाए रखा इसके बाद 1 दिन छात्रा को उक्त युवक ने कोल्ड्रिंक्स में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके अश्लील फोटो खींच लिए और उसे बाद में धमकाकर ब्लैकमेल करने लगा बताया जाता है कि उक्त आरोपी एक लाख रुपए की राशि छात्रा को ब्लैकमेल कर उससे ले चुका था तथा 10 लाख रुपए की छात्रा से डिमांड कर रहा था लेकिन जब छात्रा घर पर गुमसुम रहने लगी तो परिजनों ने उससे पूछा और मामला पता चलने पर परिजनों ने माधव नगर थाने में शिकायत दर्ज की है पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है माधव नगर थाना प्रभारी राकेश मोदी ने बताया कि मक्सी रोड स्थित पाटीदार हॉस्टल मैं नर्सिंग का कोर्स कर रही तृतीय वर्ष की छात्रा वही हॉस्टल में पढ़ने वाले इकरार शेख के संपर्क में आई थी तथा इकरार शेख ने छात्रा को झांसे में लेकर उससे दोस्ती की और उसके अश्लील फोटो खींचकर इकरार उसे ब्लैकमेल कर रहा था बताया जाता है कि इकरार छात्रा को डरा धमकाकर उससे की कई रुपए ब्लैकमेल कर हड़प चुका था तथा वह छात्रा के परिजनों के मोबाइल पर फोन लगाकर सहेली का दोस्त बोल रहा हूं कह कर छात्रा से बात कर उसे पैसे के लिए डरा धमका रहा था जब छात्रा घर में उदास रहने लगी तो परिजनों ने उक्त छात्रा से पूछा तो उसने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अपने साथ हुई आपबीती परिजनों को बताई और परिजनों ने माधवनगर थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामले की शिकायत की है पुलिस ने आरोपी इकरार शेख जो कि देवास का निवासी है उसे गिरफ्तार कर लिया है तथा पुलिस मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ धारा354,384,506 में प्रकरण दर्ज किया है।


Popular posts
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण को क्वालिटी मार्क अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया गया
Image
न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल और लॉस एंजिल्स फिल्म अवार्ड्स में प्रशंसा बटोरने के बाद, रजित कपूर, मानव विज और साहिल मेहता अभिनीत 'बिरहा-द जर्नी बैक होम' अब 'द ओटावा इंडियन फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स' में चुनी गई है_
Image
The impact of stress on Psoriasis
Image