मामला पहुंचा जीवाजी गंज थाने कार्यकर्ता ने दिया शिकायती आवेदन।
उज्जैन खाद्य विभाग द्वारा पात्रता पर्ची के सत्यापन का कार्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा करवाया जा रहा है ।
इसी कड़ी में सुनीता परमार नमक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता जीवाजी गंज थाना क्षेत्र अंतर्गत वृंदावन पूराक्षेत्र में पात्रता पर्ची का सत्यापन कार्य कर रही थी। इसी दौरान वहां आई महिलाओं की भीड़ ने सत्यापन किए दो फार्म में से एक फार्म छीन लिया।और कार्यकर्ता को बंधक बना लिया इसके बाद कार्यकर्ताओं ने खाद्य विभाग के अधिकारियों को फोन लगाया इस पर अधिकारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और कार्यकर्ता को मुक्त कराने के बाद जीवाजी गंज थाने पहुंचे जहां सुनीता परमार ने शिकायती आवेदन दिया। पुलिस मामले में विवेचना कर रही है।
पात्रता पर्ची का सत्यापन करने गई आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को महिलाओं ने बनाया बंधक। मामला पहुंचा थाने तक।