शहर में इन दिनों फाग उत्सव की धूम मची हुई है ।जगह-जगह विभिन्न संगठनों एवं महिला मंडलों द्वारा फाग उत्सव का आयोजन कर फूलों व गुलाल से होली खेली जा रही है,
रविवार को ढांचा भवन स्थित रजनी नरवरिया के निवास स्थान पर देवी अवंतिका सामाजिक संगठन युवा कल्याण समिति के तत्वावधान में पानी व पर्यावरण बचाओ के उद्देश्य से फाग उत्सव मनाया गया जिसमें फूलों व गुलाल से होली खेली गई ।वहीं भजनों के साथ फाग की स्वर लहरियां बिखेरी गई।
कार्यक्रम की संयोजक रजनी नरवरिया ,अध्यक्ष , करुणा शितोले, गीता यादव ,टीना गुजराती निराली बेरवा राखी श्रीवास, कृष्णा चित्तौड़ा ,मनीषा पाठक ,रीता नरवरिया ,मनोरमा दीक्षित ,यशोदा शर्मा, अंजू नगाइच ,राजकुमारी ठाकुर ,किरण बाथरी, मंजू सुनेरिया ,मनीषा बजाज ,विमला पांचाल ,क्षमा संडले,अंजू, अर्चना पाठक, लक्ष्मी नरवरिया ,सुचिता दीक्षित, भारती शर्मा ,ममता शर्मा दीप्ति चौहान, संतोष शर्मा ,ललिता तिवारी ,अनीता तिवारी, आरती तिवारी, राजकुमारी तिवारी व महिला मंडल की बहने शामिल हुई।
फूलों व गुलाल से होली खेलकर मनाया फाग उत्सव ।पर्यावरण व पानी बचाने का दिया संदेश।