उज्जैन 8 मार्च को पूरी दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है ।इसकी शुरुआत एक सदी से भी अधिक समय पहले समाजवादी आंदोलन से शुरू हुई थी ।आज इसका स्वरूप काफी बदल चुका है, दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का उद्देश्य महिलाओं की कार्य क्षमता को लेकर बने पूर्वाग्रहों को तोड़ने और सकारात्मक भावनाओं को और भी अधिक व्यापक बनाने के संदर्भ में है। लेकिन वास्तविकता यह है कि विश्व का कोई भी देश आज लैंगिक बराबरी हासिल करने का दावा नहीं कर सकता है, इस बार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस विशेष योजनाओं के तहत मनाया जा रहा है ।यह दिवस 1 मार्च से 10 मार्च तक मनाया जा रहा है इस अभियान का फोकस महिलाओं से जुड़े थीम शिक्षा ,स्वास्थ्य ,पोषण, महिला सशक्तिकरण ,कौशल उद्यमिता और खेलों में भागीदारी पर है ।
इसी श्रंखला में सह अस्तित्व वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला वर्ष के अवसर पर पारंपरिक वेशभूषा के फैशन शो का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की संयोजिका दीपिका सोलंकी ने बताया कि महिलाओं के उत्साहवर्धन के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।कार्यक्रम में क्वीन ऑफ द डे बेस्ट ड्रेसअप, बेस्ट मेकअप ,का पुरस्कार वितरण किया गया ।कार्यक्रम की जय जजेज श्रीमती अर्चना ज्ञानी शीतल गुप्ता एवं पंखुड़ी वक्त के द्वारा किया गया कार्यक्रम में सहयोग श्रीमती सुमन नागर, सोनिका सिंह, रिचा भटनागर ,एवं समस्त सहअस्तित्व योगा ग्रुप के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का संचालन आशु नागर ने किया।
सह अस्तित्व वेलफेयर सोसाइटी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला वर्ष के अवसर पर किया फैशन शो का आयोजन।