सह अस्तित्व वेलफेयर सोसाइटी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला वर्ष के अवसर पर किया फैशन शो का आयोजन।


उज्जैन 8 मार्च को पूरी दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है ।इसकी शुरुआत एक सदी से भी अधिक समय पहले समाजवादी आंदोलन से शुरू हुई थी ।आज इसका स्वरूप काफी बदल चुका है, दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का उद्देश्य महिलाओं की कार्य क्षमता को लेकर बने पूर्वाग्रहों को तोड़ने और सकारात्मक भावनाओं को और भी अधिक व्यापक बनाने के संदर्भ में है। लेकिन वास्तविकता यह है कि विश्व का कोई भी देश आज लैंगिक बराबरी हासिल करने का दावा नहीं कर सकता है, इस बार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस विशेष योजनाओं के तहत मनाया जा रहा है ।यह दिवस 1 मार्च से 10 मार्च तक मनाया जा रहा है इस अभियान का फोकस महिलाओं से जुड़े थीम शिक्षा ,स्वास्थ्य ,पोषण, महिला सशक्तिकरण ,कौशल उद्यमिता और खेलों में भागीदारी पर है ।
इसी श्रंखला में सह अस्तित्व वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला वर्ष के अवसर पर पारंपरिक वेशभूषा के फैशन शो का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की संयोजिका दीपिका सोलंकी ने बताया कि महिलाओं के उत्साहवर्धन के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।कार्यक्रम में क्वीन ऑफ द डे बेस्ट ड्रेसअप, बेस्ट मेकअप ,का पुरस्कार वितरण किया गया ।कार्यक्रम की जय जजेज श्रीमती अर्चना ज्ञानी शीतल गुप्ता एवं पंखुड़ी वक्त के द्वारा किया गया कार्यक्रम में सहयोग श्रीमती सुमन नागर, सोनिका सिंह, रिचा भटनागर ,एवं समस्त सहअस्तित्व योगा ग्रुप के द्वारा किया गया।
 कार्यक्रम का संचालन आशु नागर ने किया।


Popular posts
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
कल की सेहत के लिए स्वस्थ होने के लिए उपयुक्त हैं
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण को क्वालिटी मार्क अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया गया
Image