उमा महेश विवाह के प्रति भोज की तैयारी जोर -शोर से शुरू । लगेगा छप्पन भोग ,श्रद्धालु पाएंगे प्रसादी।


उज्जैन बाबा महाकाल की नगरी उज्जैनी में पिछले तीन दशक से महाशिवरात्रि पर्व पर उमा-महेश विवाह के पश्चात प्रीतिभोज का आयोजन सतत किया जा रहा है, इसी श्रंखला में शनिवार को बाबा महाकाल की बारात आएगी इसके पश्चात  मंगलाष्टक होगा  तथा माला धारण करेंगे। महाकाल का पूजन अर्चन कर उन्हें 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाने के बाद भंडारे के रूप में प्रीतिभोज होगा। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर प्रसादी ग्रहण कर स्वयं को धन्य करेंगे बताया जाता है, कि इस वर्ष लगभग 35000 श्रद्धालुओं को भोजन कराया जाएगा ।इस आयोजन में किसी प्रकार का कोई चंदा एकत्रित नहीं किया जाता है ।बल्कि श्रद्धालु अपनी क्षमता के अनुसार सामग्री पहुंचाते हैं और इस आयोजन को सफल बनाते हैं।


Popular posts
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण को क्वालिटी मार्क अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया गया
Image
न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल और लॉस एंजिल्स फिल्म अवार्ड्स में प्रशंसा बटोरने के बाद, रजित कपूर, मानव विज और साहिल मेहता अभिनीत 'बिरहा-द जर्नी बैक होम' अब 'द ओटावा इंडियन फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स' में चुनी गई है_
Image
The impact of stress on Psoriasis
Image