गांधीनगर मैं मिला एक ओर कोरोना पॉजिटिव मरीज।

उज्जैन। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों में मध्यप्रदेश के हाईरिस्क शहरों में इंदौर, भोपाल के बाद उज्जैन का नाम शामिल हो गया है। कल अचानक 7 कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने के बाद आज फिर शहर में कोरोना वायरस का एक और पॉजिटिव मरीज मिला है। मिली जानकारी के अनुसार मोहन नगर के  समीप स्थित गांधीनगर निवासी लालचंद पिता फूलचंद जैन  को सर्दी- खांसी और सांस लेने में तकलीफ थी। स्वास्थ्य अमले ने सर्वे के दौरान सैंपल लिए थे।    मंगलवार को सुबह उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मरीज के परिवार में कोई संक्रमित व्यक्ति नहीं है। गांधीनगर में कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद व स्वास्थ्य  टीम मौके पर पहुंची। नगर निगम ने पूरे गांधीनगर क्षेत्र को सील कर दिया है। परिवार के सभी सदस्यों को जांच हेतु अस्पताल ले जाया जा गया। उज्जैन जिले में अब तक 26 मामले सामने आ चुके हैं।‌ इनमें से छह लोगों की मौत हुई है। कोरोना के चपेट में आए चार मरीज ‌ठीक भी हुए है।


Popular posts
भारती एक्साा लाइफ इंश्योरेंस ने राष्ट्रीनय पुरस्कारर विजेता अभिनेत्री विद्या बालन को अपना ब्राण्ड एम्बेेसेडर बनाया इस सहयोग के माध्य म से, भारती एक्सार लाइफ ने ग्राहक से जुड़ाव मजबूत करने और जीवन बीमा के मामले में सोच-समझकर ज्या दा स्मावर्ट तरीके से आर्थिक फैसले लेने की जरूरत पर जोर देने का लक्ष्य तय किया है
Image
नर्मदा परिक्रमा पथ को सर्व सुविधा युक्त बनाया जाएगा-- मंत्री श्री वर्मा
ज़नपल्स (ज़नरूफ टेक प्राइवेट लिमिटेड) ने एनर्जी सेक्टर में स्टार्टअप इंडिया द्वारा नेशनल स्टार्टअप अवॉर्ड 2021 किया अपने नाम
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
हर जुबां पर बुंदेली ज़ायके का स्वाद चढ़ाने आ रहा बुंदेली शेफ सीजन-2 18 से 45 वर्ष तक की बुंदेली महिलाएं ले सकती हैं हिस्सा प्रतियोगिता में देश के किसी भी कोने से ले सकते हैं भाग बुंदेली शेफ विजेता को मिलेंगे 50 हजार रुपये तक के आकर्षक उपहार
Image