गांधीनगर मैं मिला एक ओर कोरोना पॉजिटिव मरीज।

उज्जैन। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों में मध्यप्रदेश के हाईरिस्क शहरों में इंदौर, भोपाल के बाद उज्जैन का नाम शामिल हो गया है। कल अचानक 7 कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने के बाद आज फिर शहर में कोरोना वायरस का एक और पॉजिटिव मरीज मिला है। मिली जानकारी के अनुसार मोहन नगर के  समीप स्थित गांधीनगर निवासी लालचंद पिता फूलचंद जैन  को सर्दी- खांसी और सांस लेने में तकलीफ थी। स्वास्थ्य अमले ने सर्वे के दौरान सैंपल लिए थे।    मंगलवार को सुबह उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मरीज के परिवार में कोई संक्रमित व्यक्ति नहीं है। गांधीनगर में कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद व स्वास्थ्य  टीम मौके पर पहुंची। नगर निगम ने पूरे गांधीनगर क्षेत्र को सील कर दिया है। परिवार के सभी सदस्यों को जांच हेतु अस्पताल ले जाया जा गया। उज्जैन जिले में अब तक 26 मामले सामने आ चुके हैं।‌ इनमें से छह लोगों की मौत हुई है। कोरोना के चपेट में आए चार मरीज ‌ठीक भी हुए है।


Popular posts
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
ताइक्वांडो प्रीमियर लीग की द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन दिसंबर 2023 में किया जाएगा • पुरुषों के लिए वेट कैटेगरी 55.1 किलोग्राम से 60.9 किलोग्राम होगी, जबकि महिलाओं के लिए 48.1 किलोग्राम से 53.9 किलोग्राम वेट कैटेगरी निर्धारित है • द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन 5, 6 और 7 दिसंबर 2023 को किया जाएगा
Image
दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण को क्वालिटी मार्क अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया गया
Image